Get App

Orry Drug Case Summon: ऑरी की बढ़ी मुश्किलें, ड्रग केस में मुंबई पुलिस ने दिया समन

Orry Drug Case Summon: फरवरी 2024 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक महिला को 741 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) के साथ अपनी गिरफ्त में लिया था। तब से शुरू हुए इस ड्रग केस में अब तक कई नामी लोगों से पूछताछ हो चुकी है। अब ऑरी को समन जारी कर तलब किया गया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 1:46 PM
Orry Drug Case Summon: ऑरी की बढ़ी मुश्किलें, ड्रग केस में मुंबई पुलिस ने दिया समन
ड्रग केस में ऑरी से मुंबई पुलिस कर रही पूछताछ

Orry Drug Case Summon: ऑरी के नाम से मशहूर ओरहान अवत्रामणि से 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में पूछताछ की जा रही है। इस केस का भंडाफोड़ 2022 में शुरू की गई एक जांच के बाद हुआ था। ओरी को मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने गुरुवार सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था।

यह मामला मार्च 2024 का है, जब मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली में एक खेत में मेफेड्रोन बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया था। अधिकारियों ने लगभग ₹252 करोड़ मूल्य का 126.14 किलोग्राम एमडी (मेफेड्रोन), एक सिंथेटिक उत्तेजक पदार्थ, जब्त किया था। जांचकर्ताओं का कहना है कि इस फैक्ट्री पर कथित तौर पर ड्रग तस्कर सलीम डोला और उसके बेटे ताहिर का कंट्रोल था, जिन्हें कच्चा माल सूरत स्थित एक सहयोगी के माध्यम से मिलता था।

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, अधिकारियों को पता चला कि सांगली स्थित फैक्ट्री एक बहुत बड़े नेटवर्क का हिस्सा थी। पुलिस के अनुसार, संदेह से बचने के लिए मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारों में ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी और मुनाफा हवाला के जरिए विदेशों में भेजा जाता था। यह जाल अगस्त 2022 में नागपाड़ा निवासी की गिरफ्तारी के बाद खुलने लगा, जिसके बाद कई गिरफ्तारियां हुईं।

ऑरी का नाम ड्रग तस्कर और भगोड़े गैंगस्टर सलीम डोला के सहयोगी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख की गिरफ्तारी के बाद सामने आया। शेख को 5 नवंबर को दुबई से वापस लाया गया था और तब से पूछताछ के दौरान उसने कई विस्फोटक दावे किए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें