Orry Drug Case Summon: ऑरी के नाम से मशहूर ओरहान अवत्रामणि से 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में पूछताछ की जा रही है। इस केस का भंडाफोड़ 2022 में शुरू की गई एक जांच के बाद हुआ था। ओरी को मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने गुरुवार सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था।
