Get App

IBPS Clerk Prelims Result 2025: कब जारी होगा क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट? डेट को लेकर आया बड़ा अपडेट, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

IBPS Clerk Prelims Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन की ओर से जल्द ही क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स (CSA) प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल हुए हुए थे, वे अपना रिजल्ट IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 7:10 PM
IBPS Clerk Prelims Result 2025: कब जारी होगा क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट? डेट को लेकर आया बड़ा अपडेट, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
IBPS PO Prelims Result 2025: रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आईबीपीएस की आधकारिक वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकेंगे

IBPS Clerk Prelims 2025 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने अभी तक IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 की घोषणा नहीं की है। रिजल्ट जारी होने के बाद, जो उम्मीदवार कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स (CSA) प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल हुए हुए थे, वे अपना परिणाम IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि CSA प्रीलिम्स एग्जाम के रिजल्ट नवंबर 2025 में जारी किए जाएंगे। हालांकि, रिजल्ट जारी होने की सही तारीख अभी तक शेयर नहीं की गई है। क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

IBPS ने देश भर में कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स प्रीलिम्स एग्जाम आयोजित किया था। परीक्षा का आयोजन 4, 5 और 11 अक्टूबर, 2025 को किया गया था। प्रीलिम्स एग्जाम में तीन सेक्शन में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव-टाइप सवाल आए थे। इनमें इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी शामिल था। एग्जाम का समय एक घंटा था।

इंस्टीट्यूट की ओर से पहले कुल 13,533 पदों पर भर्ती की जानी थी। लेकिन संशोधित नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए क्लर्क के कुल 15,684 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस एक अगस्त को शुरू हुआ था। जबकि 21 अगस्त, 2025 को यह प्रक्रिया खत्म हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें