फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हमेशा से भारतीय निवेशकों के बीच लोकप्रिय निवेश साधन रहा है, खासकर तब जब बाजार में अस्थिरता और जोखिम बढ़ जाते हैं। लेकिन बदलती ब्याज दरों के दौर में FD में हुआ निवेश भी कई जोखिम लेकर आता है। इन जोखिमों से बचने और बेहतर रिटर्न व लिक्विडिटी हासिल करने के लिए "FD लैडरिंग" रणनीति निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है।
