Get App

Gold Price: तीन महीने में आएगी सोने के भाव में बड़ी तेजी, एक्सपर्ट ने कही ये बात

Gold Price: देश में शादी का सीजन शुरू होते ही सोने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। ज्वैलर्स का कहना है कि आने वाले महीनों में सोने के दामों में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साल के आखिरी दिनों से लेकर 2026 की शुरुआत तक सोने की कीमतें और भी ऊंचाई छू सकती हैं

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 8:55 PM
Gold Price: तीन महीने में आएगी सोने के भाव में बड़ी तेजी, एक्सपर्ट ने कही ये बात
Gold Price: देश में शादी का सीजन शुरू होते ही सोने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है।

Gold Price: देश में शादी का सीजन शुरू होते ही सोने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। ज्वैलर्स का कहना है कि आने वाले महीनों में सोने के दामों में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साल के आखिरी दिनों से लेकर 2026 की शुरुआत तक सोने की कीमतें और भी ऊंचाई छू सकती हैं।

लक्ष्मी डायमंड्स के चेयरमैन और एमडी चेतन मेहता ने बताया कि इस साल ज्यादातर खरीदारी निवेश के तौर पर हुई है, जबकि गहनों की खरीद थोड़ी कम रही। लेकिन अब शादी का सीजन आने के कारण रिटेल यानी ज्वेलरी की मांग तेजी से बढ़ रही है।

दीवाली के समय ज्वैलर्स ने अच्छी सेल दर्ज की थी। हालांकि त्योहार के बाद करीब 1015 दिनों की हल्की मंदी देखने को मिली, लेकिन अब बाजारों में फिर से भीड़ बढ़ती दिख रही है। मेहता के अनुसार लगभग आधे ग्राहकों ने दीवाली पर अपना पुराना सोना बदलकर नई ज्वैलरी खरीदी। आने वाले महीनों में यह आंकड़ा 2025% तक स्थिर हो सकता है। खरीदार इस बार भारी और मॉडर्न डिजाइन वाले गहने ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

सोने के दाम पहले ही फेस्टिव सीजन से पहले 1015% तक चढ़ चुके हैं। मेहता का अनुमान है कि अब अगले दो से तीन महीनों में सोना 1020% और महंगा हो सकता है। इसका मतलब है कि अगर बाजार की स्थिति ऐसी ही रही, तो सोने में 12,000 से 24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बढ़त संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें