Get App

Infosys share buyback: 20 नवंबर को खुलेगा इंफोसिस का शेयर बायबैक, नियम और शर्तों के साथ जानिए पूरी डिटेल

Infosys share buyback: इंफोसिस का ₹18,000 करोड़ का शेयर बायबैक 20 से 26 नवंबर तक टेंडर ऑफर के जरिए चलेगा। कंपनी 10 करोड़ शेयर खरीदेगी। प्रमोटर इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 8:30 PM
Infosys share buyback: 20 नवंबर को खुलेगा इंफोसिस का शेयर बायबैक, नियम और शर्तों के साथ जानिए पूरी डिटेल
इंफोसिस लिमिटेड के शेयर 18 नवंबर को बीएसई पर 1.46% की गिरावट के साथ ₹1,485.65 पर बंद हुए।

Infosys share buyback: आईटी दिग्गज इंफोसिस लिमिटेड ने अपने शेयर बायबैक प्रोग्राम की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह 20 नवंबर, 2025 से शुरू होगा। बायबैक टेंडर ऑफर तरीके से किया जाएगा। इसमें कंपनी अपनी कुल पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 2.41% (करीब 10 करोड़ शेयर) वापस खरीदेगी।

यह पूरा कार्यक्रम ₹1,800 प्रति शेयर की दर से ₹18,000 करोड़ तक का होगा। शेयर बायबैक ऑफर 26 नवंबर को बंद हो जाएगा। इस बायबैक के मैनेजर का काम कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड संभाल रही है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार है।

क्या है शेयर बायबैक के नियम

इंफोसिस के शेयर बायबैक के तहत शेयरों को टेंडर करने के लिए एक निश्चित अनुपात तय किया गया है। रिकॉर्ड डेट (14 नवंबर) के मुताबिक, छोटे शेयरधारक अपने प्रत्येक 11 शेयरों के बदले दो शेयर टेंडर कर सकते हैं। वहीं, सामान्य श्रेणी के शेयरधारकों को प्रत्येक 706 शेयरों के बदले 17 शेयर टेंडर करने की अनुमति है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें