Cloudflare में मंगलवार सुबह एक बड़ी तकनीकी दिक्कत आई, जिसकी वजह से दुनिया भर में कई वेबसाइटें डाउन हो गईं। इसकी पुष्टि कंपनी के ऑफिशियल स्टेटस पेज पर भी हुई। कंपनी ने कारण स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन डाउन होने के समय चिली के सैंटियागो (SCL) डेटा सेंटर में शेड्यूल्ड मेंटिनेंस (scheduled maintenance) भी चल रहा था।
