Get App

एलॉन मस्क के X से लेकर चैटजीपीटी तक डाउन; Cloudflare में बड़ी खराबी बनी वजह, कई गेमिंग ऐप भी ठप

Cloudflare Outage: ग्लोबल इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर और सिक्योरिटी कंपनी Cloudflare की बड़ी तकनीकी खराबी ने X, ChatGPT, Canva से लेकर कई गेमिंग ऐप्स को अचानक ठप कर दिया। कंपनी खुद भी प्रभावित दिखी। आखिर ऐसा क्या हुआ कि आधी दुनिया की वेबसाइटें एक साथ लड़खड़ा गईं? पूरी डिटेल जानें।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 6:13 PM
एलॉन मस्क के X से लेकर चैटजीपीटी तक डाउन; Cloudflare में बड़ी खराबी बनी वजह, कई गेमिंग ऐप भी ठप
अगर आपको X पर पोस्ट लोड करने, Canva में काम बनाने, या LoL/Valorant जैसे गेम खेलने में परेशानी आ रही है, तो इसकी वजह cloudflare आउटेज है।

Cloudflare में मंगलवार सुबह एक बड़ी तकनीकी दिक्कत आई, जिसकी वजह से दुनिया भर में कई वेबसाइटें डाउन हो गईं। इसकी पुष्टि कंपनी के ऑफिशियल स्टेटस पेज पर भी हुई। कंपनी ने कारण स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन डाउन होने के समय चिली के सैंटियागो (SCL) डेटा सेंटर में शेड्यूल्ड मेंटिनेंस (scheduled maintenance) भी चल रहा था।

Cloudflare क्या है

Cloudflare एक ग्लोबल इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर और सिक्योरिटी कंपनी है, जो वेबसाइटों और ऐप्स को तेज, सुरक्षित और लगातार ऑनलाइन रखने का काम करती है। यह वेबसाइटों को DDoS अटैक, हैकिंग, स्पैम और मैलिशियस ट्रैफिक से बचाने के साथ-साथ दुनिया भर में मौजूद अपने डेटा सेंटर्स के जरिए साइट की स्पीड भी बढ़ाती है।

Cloudflare के सर्वर यूजर और वेबसाइट के बीच एक सुरक्षा परत की तरह काम करते हैं। इससे साइट जल्दी लोड होती है, ट्रैफिक मैनेज होता है और डाउनटाइम कम रहता है। यही वजह है कि दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां, बैंक, ई-कॉमर्स साइट्स, गेमिंग प्लेटफॉर्म और सरकारी पोर्टल भी Cloudflare की सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं। इनमें X, OpenAI, Canva, गेमिंग सर्विसेज भी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें