Samsung Galaxy S26 Ultra: Samsung अपने अगले बड़े फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तैयारी में जुट गया है और Galaxy S26 सीरीज को लेकर शुरुआती लीक सामने आने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले साल भी तीन मॉडल-Galaxy S26, Galaxy S26 Plus और Galaxy S26 Ultra को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा Galaxy S26 Ultra को लेकर हो रही है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में इसे सबसे बड़े अपग्रेड मिलेंगे, जबकि Samsung अपने Edge वेरिएंट को पूरी तरह से बंद कर सकता है। लीक के अनुसार, Galaxy S26 Ultra में बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग, बेहतर कैमरा और ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है। अब चलिए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में हमें क्या देखने को मिल सकता है।
