X Down in India: एलॉन मस्क का X भारत में हुआ डाउन, हजारों यूजर्स हुए परेशान

X Down in India: एलॉन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X भारत समेत दुनिया भर में डाउन हो गया है। इससे लाखों यूजर्स दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया ऐप खोलते ही यूजर्स को "कुछ गड़बड़ हो गई है। रीलोड करने की कोशिश करें" स्क्रीन पर लिखी हुई दिखाई दे रही है

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 6:33 PM
Story continues below Advertisement
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (इसे पहले ट्विटर कहा जाता था) भारत में काम नहीं कर रहा है

अमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क के नेतृत्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (इसे पहले ट्विटर कहा जाता था) भारत में काम नहीं कर रहा है। हजारों यूजर्स को आउटेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स ने शिकायत की है कि सोशल मीडिया ऐप खोलते ही उन्हें "कुछ गड़बड़ हो गई है। रीलोड करने की कोशिश करें" स्क्रीन पर लिखी हुई दिखाई दे रही है।

बताया जा रहा है कि भारत के अलावा दुनिया के कई और देशों में भी यूजर्स दिग्गजों का सामना कर रहे हैं। इस रुकावट के कारण X पर लॉग इन करना, नई पोस्ट लोड करना और ऐप एवं वेबसाइट दोनों तक पहुंचना सबकुछ बंद पड़ गया है। हालांकि, कुछ देर बाद इस समस्या का समाधान कर दिया।

Downdetector के अनुसार, मंगलवार शाम 5:15 बजे तक कई देशों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ी 11,500 से ज्यादा समस्याओं की रिपोर्टें मिली है। ये समस्याएं फीड (47%), वेबसाइट (30%) और सर्वर कनेक्शन (23%) से संबंधित हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने खबर लिखे जाने तक डाउन के कारणों के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।


वेब इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Cloudflare को भी ऐसी समस्याएं आ रही है। इनका असर अन्य सेवाओं पर भी पड़ा। क्लाउडफ्लेयर ने अपने स्टेटस पेज पर कहा कि वह इस समस्या की जांच कर रहा है। इस खबर से कंपनी के शेयरों में प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 4.1% की गिरावट आई।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम इसके पूरे प्रभाव को समझने और इसे कम करने के लिए काम कर रहे हैं। जल्द ही और अपडेट जारी किए जाएंगे।" भारत में शाम साढ़े पांच बजे के बाद देश भर के कई यूजर्स ने X में व्यवधान की सूचना दी।

मंगलवार शाम 6:25 बजे तक 1548 यूजर्स ने X की सेवाओं में व्यवधान की सूचना दी है। सोशल मीडिया पर देखा गया है कि मस्क की अगुवाई वाले X के वेब वर्जन (x.com) के साथ-साथ एंड्रॉइड और iOS उपकरणों के लिए मोबाइल एप्लिकेशन भी प्रभावित हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, पहली शिकायत मंगलवार शाम 4:30 बजे (IST) के आसपास मिली। उस वक्त Cloudflare के सपोर्ट पोर्टल प्रोवाइडर में दिक्कतें आ रही थीं। इसके कुछ ही देर बाद ChatGPT, X, League of Legends और कई गेमिंग प्लेटफॉर्म्स डाउन हो गए।

ये भी पढें- एलॉन मस्क के X से लेकर चैटजीपीटी तक डाउन; Cloudflare में बड़ी खराबी बनी वजह, कई गेमिंग ऐप भी ठप

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।