Get App

Market insight: बाजार का दर्द खत्म क्यों नहीं हो रहा, आखिर रेंज में फंसे बाजार को कैसे ट्रेड करें?

Market insight: बाजार एकतरफा नहीं गिर रहा है लेकिन एक रेंज में फंसा हुआ है। और इस बीच में मिड और स्मॉल कैप में भारी नुकसान हुआ है। और इस बाजार में सिर्फ निवेशक नहीं, प्रोमोटर भी फंसे हैं। ताजा उदाहरण है ओला, जहां प्रोमोटर ने life low पर शेयर बेचा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 9:00 AM
Market insight: बाजार का दर्द खत्म क्यों नहीं हो रहा, आखिर रेंज में फंसे बाजार को कैसे ट्रेड करें?
ये बाजार काफी अलग तरीके से तंग करने वाला है। लोगों से बात करो तो लगता है हम एक bear मार्केट में हैं। और निफ्टी अपने all time high से सिर्फ 1.8% ही गिरा है।

सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल 

ये बाजार काफी अलग तरीके से तंग करने वाला है। लोगों से बात करो तो लगता है हम एक bear मार्केट में हैं। और निफ्टी अपने all time high से सिर्फ 1.8% ही गिरा है। अगर निफ्टी इतना नहीं गिरा तो इतना दर्द क्यों है? इसका जवाब है बाजार का एक दायरे में इतना वोलेटाइल होना। बाजार एकतरफा नहीं गिर रहा है लेकिन एक रेंज में फंसा हुआ है। और इस बीच में मिड और स्मॉल कैप में भारी नुकसान हुआ है। और इस बाजार में सिर्फ निवेशक नहीं, प्रोमोटर भी फंसे हैं। ताजा उदाहरण है ओला, जहां प्रोमोटर ने life low पर शेयर बेचा है। निफ्टी के लिए 25,700-25,750 का Make or Break जोन है। लगता नहीं कि इस जोन को निफ्टी आसानी से तोड़ेगा। लेकिन इस बाजार में पैसा बनाने से ज्यादा पैसा बचाने पर फोकस करना होगा।

आज के संकेत

आज बाजार के लिए कुछ खट्टा और कुछ मीठा वाला मामला है। डॉनल्ड ट्रंप ने फिर भारत को महान बताया है। लेकिन कथनी और करनी एक जैसी नहीं दिख रही है। अब तक ट्रंप को 25% पेनल्टी वापस ले लेनी चाहिए थी। अगर मामला रूस के क्रूड का था तो 25% पेनल्टी क्यों वापस नहीं ली। ट्रेड डील पर तो बातचीत चल ही रही है ना । तो जब तक बातचीत चले 25% टैरिफ रहने दो, लेकिन कम से कम वो अतिरिक्त 25% पेनल्टी तो हटाओ। बाजार के लिए एक और दर्द है डॉलर-रुपया। रुपया 90 से 91 बहुत तेजी से गिरा है। कल FIIs की भी कैश और फ्यूचर्स दोनों में बड़ी बिकवाली है। कैश और फ्यूचर्स को मिला दें तो करीब `7500 Cr की बिकवाली है। लेकिन ब्रेंट क्रूड अब $60 के नीचे आया जो हमारे लिए बड़ा पॉजिटिव है। इस बाजार में अभी भी individual शेयरों और थीम्स पर फोकस करना है। इंडेक्स में दोनों तरफ के मौके हैं, लेकिन बड़ा ट्रेड अभी नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें