Stock market news : बेंचमार्क निफ्टी 26000 के साइकोलॉजिकल ज़ोन को बनाए रखने में नाकाम रहा और 16 दिसंबर को 0.64 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। इंडेक्स डाउनवर्ड स्लोपिग रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के ऊपर मज़बूत क्लोजिंग देने में असमर्थ रहा और मंगलवार को शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से नीचे बंद हुआ। यह 26000 के लेवल को बचाने में बुल की नाकामी और लोअर हाई-लोअर लो फॉर्मेशन के जारी रहने का संकेत है। इसलिए,जब तक निफ्टी 26100 से नीचे ट्रेड करता रहेगा,तब तक 25750–25850 पर सपोर्ट के साथ कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का ये भी कहना कि इस लेवल से ऊपर एक मज़बूत चाल इंडेक्स को 26200–26300 के ज़ोन की ओर ले जा सकती है।
