Get App

क्या पहले होम लोन के साथ मिलता है दूसरा होम लोन? जानिये कब मिल जाता है दूसरा होम लोन

आप अपनी पहली प्रॉपर्टी का लोन भर रहे हैं। EMI समय पर जाती है, घर की कीमत भी पिछले कुछ सालों में बढ़ी है। अब आपके मन में एक सवाल उठता है कि क्या मैं दूसरा घर खरीद सकता हूं? क्या बैंक मुझे दोबारा लोन देगा

Sheetalअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 1:02 PM
क्या पहले होम लोन के साथ मिलता है दूसरा होम लोन? जानिये कब मिल जाता है दूसरा होम लोन
रियल एस्टेट अब सिर्फ रहने की जगह नहीं, बल्कि लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट माना जाने लगा है।

आप अपनी पहली प्रॉपर्टी का लोन भर रहे हैं। EMI समय पर जाती है, घर की कीमत भी पिछले कुछ सालों में बढ़ी है। अब आपके मन में एक सवाल उठता है कि क्या मैं दूसरा घर खरीद सकता हूं? क्या बैंक मुझे दोबारा लोन देगा? यही सवाल आजकल बहुत-से लोगों के मन में है, क्योंकि रियल एस्टेट अब सिर्फ रहने की जगह नहीं, बल्कि लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट माना जाने लगा है

क्यों बढ़ रही है दूसरे घर की डिमांड?

CCI Projects के डायरेक्टर रोहन के मुताबिक लोगों की सोच बदल रही हैपहले लोग दूसरा घर सिर्फ किराये या रिसेल के लिए लेते थे, लेकिन अब इसे वेल्थ प्लानिंग का हिस्सा माना जा रहा है। डेवलपर्स अब आसान पेमेंट प्लान दे रहे हैं, ब्याज दरें स्थिर हैं, और पहली प्रॉपर्टी की कीमत बढ़ने से लोग उसे कम्पाउंडिंग एसेट की तरह उपयोग कर रहे हैं। यानी पहली प्रॉपर्टी की वैल्यू बढ़कर दूसरी प्रॉपर्टी लेने में मदद कर रही है।

बैंक दूसरा होम लोन कब देते हैं?

Arkade Developers के डायरेक्टर अर्पित जैन के मुताबिक आज बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां दूसरे लोन देने के लिए ज्यादा तैयार हैं।

CIBIL स्कोर का बेस्ट होना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें