Get App

Capillary Technologies India IPO: अंतिम दिन हुआ फुली सब्सक्राइब , कितना है लेटेस्ट GMP? जानिए कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

Capillary Technologies IPO: 14 नवंबर को खुले इस इश्यू की सार्वजनिक बोली आज शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगी। सुबह 11:30 बजे तक NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, Capillary Technologies India IPO को ऑफर पर रखे गए 83.83 लाख शेयरों के मुकाबले 84.82 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 1:37 PM
Capillary Technologies India IPO: अंतिम दिन हुआ फुली सब्सक्राइब , कितना है लेटेस्ट GMP? जानिए कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग
IPO का प्राइस बैंड ₹549 से ₹577 प्रति शेयर है। रिटेल निवेशकों के लिए 25 शेयरों का लॉट साइज है। बोली लगाने के लिए ₹14,425 का न्यूनतम निवेश करना होगा

Capillary Technologies India IPO: सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) फर्म Capillary Technologies India का ₹877.5 करोड़ का आईपीओ बोली के अंतिम दिन, पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। 14 नवंबर को खुले इस इश्यू की सार्वजनिक बोली आज शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगी। सुबह 11:30 बजे तक NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, Capillary Technologies India IPO को ऑफर पर रखे गए 83.83 लाख शेयरों के मुकाबले 84.82 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जो 1.01 गुना सब्सक्रिप्शन दिखाता है।

किस कोटे में कितना सब्सक्रिप्शन?

रिटेल निवेशक (RII): 1.80x

गैर-संस्थागत निवेशक (NII): 1.87x

योग्य संस्थागत खरीदार (QIB): 0.31x

सब समाचार

+ और भी पढ़ें