Capillary Technologies India IPO: सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) फर्म Capillary Technologies India का ₹877.5 करोड़ का आईपीओ बोली के अंतिम दिन, पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। 14 नवंबर को खुले इस इश्यू की सार्वजनिक बोली आज शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगी। सुबह 11:30 बजे तक NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, Capillary Technologies India IPO को ऑफर पर रखे गए 83.83 लाख शेयरों के मुकाबले 84.82 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जो 1.01 गुना सब्सक्रिप्शन दिखाता है।
