Get App

Gold price outlook: गोल्ड में बनी रहेगी तेजी, ₹1.50 लाख तक जाएगा; एक्सपर्ट ने बताई वजह

Gold price outlook: दुनिया में बढ़ती अनिश्चितता के बीच सोना फिर तेज रफ्तार पकड़ सकता है। एक्सपर्ट का अनुमान है कि गोल्ड अंतरराष्ट्रीय बाजार में $5,000 प्रति औंस तक जा सकता है, जिससे भारत में इसकी कीमत ₹1.50 लाख छू सकती है। एक्सपर्ट से जानिए क्या गोल्ड में निवेश का समय आ गया है?

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 6:52 PM
Gold price outlook: गोल्ड में बनी रहेगी तेजी, ₹1.50 लाख तक जाएगा; एक्सपर्ट ने बताई वजह
सोने की कीमतें ऊंची रहने से भारत में ज्वेलरी की वॉल्यूम सेल्स घट गई हैं।

Gold price outlook: गोल्ड की कीमतों में जोरदार रैली के बाद पिछले कुछ समय से सुस्ती देखी जा रही है। लेकिन, एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड का आउटलुक काफी शानदार है। Kama Jewelry के एमडी कोलिन शाह का कहना है कि दुनिया में बढ़ती अनिश्चितता की वजह से सोना लगातार मजबूत बना रहेगा। उनके मुताबिक, अलग-अलग हिस्सों में बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों के बीच सोना एक सेफ-हेवन एसेट की तरह ही काम करता जा रहा है।

शाह कहते हैं, 'सोना इस समय वोलैटाइल जरूर है, आगे भी रहेगा। लेकिन हालात जैसे हैं, सोना फिलहाल सबसे सुरक्षित निवेश है। यह $5,000 प्रति औंस की तरफ बढ़ता दिख रहा है। चाहे अगले 12 महीनों में हो या 15 महीनों में, लेकिन इसका रुख ऊपर ही है।'

गोल्ड अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में $4,041 प्रति औंस पर है। अगर शाह के अनुमान के मुताबिक गोल्ड $5,000 प्रति औंस तक जाता है, तो यह करीब 24% की तेजी होगी। ऐसा होने पर भारतीय बाजार में सोना 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा। यह फिलहाल 1.21 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें