Get App

Lenskart, ग्रो, फिजिक्सवाला जैसे आईपीओ से मर्चेंट बैंकर्स की हुई चांदी, सिर्फ 4 आईपीओ से 474 करोड़ रुयये की कमाई

Lenskart Solutions, Groww, PhysicsWallah और Pine Labs ने आईपीओ से पिछले हफ्ते 21,290 करोड़ रुपये जुटाए। इनमें से ग्रो ने सबसे ज्यादा मर्चेंट बैंकिंग फीस चुकाई। यह जानकारी इन कंपनियों के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस से मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 10:44 AM
Lenskart, ग्रो, फिजिक्सवाला जैसे आईपीओ से मर्चेंट बैंकर्स की हुई चांदी, सिर्फ 4 आईपीओ से 474 करोड़ रुयये की कमाई
इस साल अब तक करीब 85 कंपनियों ने आईपीओ से 1.5 लाख रुपये से ज्यादा की पूंजी जुटाई।

आईपीओ मार्केट में हलचल बढ़ने का सीधा फायदा मर्चेंट बैंकर्स को होता है। हाल में आए सिर्फ चार आईपीओ से मर्चेंट बैंकर्स ने 474 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह पैसा उन्हें मर्चेंट बैंकिंग फीस के रूप में मिले हैं। इनमें लेंसकार्ट सॉल्यूशंस, ग्रो, फिजिक्सवाला और पाइन लैब्स के आईपीओ शामिल हैं। यह जानकारी इन कंपनियों के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस से मिली है।

चार कंपनियों ने आईपीओ से जुटाए 21,290 करोड़ रुपये

Lenskart Solutions, Groww, PhysicsWallah और Pine Labs ने आईपीओ से पिछले हफ्ते 21,290 करोड़ रुपये जुटाए। इनमें से ग्रो ने सबसे ज्यादा मर्चेंट बैंकिंग फीस चुकाई। उसने 151 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस चुकाई। लेंसकार्ट ने 128 करोड़ रुपये, पाइन लैब्स ने 104 करोड़ रुपये और फिजिक्सवाला ने करीब 89.8 करोड़ रुपये की मर्चेंट बैंकिंग फीस चुकाई।

पाइन लैब्स ने आईपीओ पर किया सबसे ज्यादा खर्च

सब समाचार

+ और भी पढ़ें