आईपीओ मार्केट में हलचल बढ़ने का सीधा फायदा मर्चेंट बैंकर्स को होता है। हाल में आए सिर्फ चार आईपीओ से मर्चेंट बैंकर्स ने 474 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह पैसा उन्हें मर्चेंट बैंकिंग फीस के रूप में मिले हैं। इनमें लेंसकार्ट सॉल्यूशंस, ग्रो, फिजिक्सवाला और पाइन लैब्स के आईपीओ शामिल हैं। यह जानकारी इन कंपनियों के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस से मिली है।
