
Aadhar: सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग सर्विस तक, आधार अब हर जगह जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। इसी वजह से UIDAI बार-बार लोगों को सलाह दे रहा है कि वे अपने आधार की जानकारी को समय-समय पर अपडेट करें। आधार को पैन कार्ड से लिंक करना भी अनिवार्य है, जिसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है। UIDAI ने आधार अपडेट की कई सर्विस ऑनलाइन आसान बना दी हैं, ताकि लोग घर बैठे मिनटों में अपनी जानकारी ठीक कर सकें।
कैसे करें आधार डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट?
अगर आपको अपने आधार में पता (Address) अपडेट करना है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन यह काम कर सकते हैं।
स्टेप 1: myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं और अपना आधार नंबर डालकर OTP के माध्यम से लॉगिन करें।
स्टेप 2: लॉगिन के बाद आपकी पहचान (Identity) और पता (Address) की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
स्टेप 3: अगर जानकारी सही है तो I verify that the above details are correct पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अगर पता बदलना है तो Address वाले आइकॉन पर क्लिक करके Proceed to Update Aadhaar चुनें।
स्टेप 5: नई स्क्रीन पर मौजूदा पता दिखेगा। इसके नीचे नया पता लिखें और वैध एड्रेस प्रूफ (JPEG/PNG/PDF – 2MB तक) अपलोड करें।
स्टेप 6: सबमिट करने से पहले अपने दी गई जानकारी को फिर I verify that the above details are correct पर क्लिक करें।
UIDAI ने यह सेवा पहले पेड रखी थी, लेकिन अब 14 जून 2026 तक यह ऑनलाइन सुविधा फ्री में उपलब्ध है।
कैसे डाउनलोड करें ई-आधार?
स्टेप 1: UIDAI वेबसाइट पर जाकर Download Aadhaar विकल्प चुनें।
स्टेप 2: Aadhaar Number, Enrollment ID (EID) या Virtual ID (VID) में से कोई एक चुनें।
स्टेप 3: जरूरी जानकारी और कैप्चा भरें।
स्टेप 4: Send OTP पर क्लिक करें और मोबाइल पर आया OTP डालें।
स्टेप 5: वेरिफिकेशन के बाद आपका e-Aadhaar PDF डाउनलोड हो जाएगा।
स्टेप 6: PDF खोलने का पासवर्ड - नाम के पहले 4 अक्षर (CAPS में) + जन्म का साल होता है।
कैसे लिंक करें PAN से Aadhaar?
पैन और आधार को लिंक करना इनकम टैक्स पोर्टल पर बहुत आसान है।
स्टेप 1: incometax.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: Quick Links से Link Aadhaar चुनें।
स्टेप 3: PAN, Aadhaar नंबर और Aadhaar के अनुसार नाम डालें।
स्टेप 4: डिटेल्स चेक करके आगे बढ़ें।
स्टेप 5: अगर लिंकिंग पर शुल्क लगता है, तो नेट बैंकिंग, UPI या कार्ड से पेमेंट करें।
स्टेप 6: रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद सफल लिंक होने का वैरिफिकेशन मिल जाएगा।
मोबाइल नंबर, ईमेल या बायोमेट्रिक्स कैसे अपडेट हों?
मोबाइल नंबर, ईमेल, फिंगरप्रिंट, आइरिस या फोटो अपडेट करने के लिए आपको नजदीकी Aadhaar Enrollment/Update Centre में जाना होगा। इन अपडेट्स पर एक तय चार्ज भी देना होगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।