Get App

Aadhar: कैसे करें आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट, यहां जानें पैन-आधार को लिंक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

Aadhar: सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग सर्विस तक, आधार अब हर जगह जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। इसी वजह से UIDAI बार-बार लोगों को सलाह दे रहा है कि वे अपने आधार की जानकारी को समय-समय पर अपडेट करें

Sheetalअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 7:17 PM
Aadhar: कैसे करें आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट, यहां जानें पैन-आधार को लिंक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका
सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग सर्विस तक, आधार अब हर जगह जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है।

Aadhar: सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग सर्विस तक, आधार अब हर जगह जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। इसी वजह से UIDAI बार-बार लोगों को सलाह दे रहा है कि वे अपने आधार की जानकारी को समय-समय पर अपडेट करें। आधार को पैन कार्ड से लिंक करना भी अनिवार्य है, जिसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है। UIDAI ने आधार अपडेट की कई सर्विस ऑनलाइन आसान बना दी हैं, ताकि लोग घर बैठे मिनटों में अपनी जानकारी ठीक कर सकें।

कैसे करें आधार डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट?

अगर आपको अपने आधार में पता (Address) अपडेट करना है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन यह काम कर सकते हैं।

स्टेप 1: myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं और अपना आधार नंबर डालकर OTP के माध्यम से लॉगिन करें।

स्टेप 2: लॉगिन के बाद आपकी पहचान (Identity) और पता (Address) की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

स्टेप 3: अगर जानकारी सही है तो I verify that the above details are correct पर क्लिक करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें