Get App

महाराष्ट्र सरकार ने आगे बढ़ाई लाडकी बहिन योजना की e-KYC डेडलाइन, बैंक अकाउंट में चाहिए 1500 रुपये तो तुरंत करें ये काम

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की e-KYC की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले यह प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 तक पूरी करनी थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने डेडलाइन आगे बढ़ा दी है

Sheetalअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 2:10 PM
महाराष्ट्र सरकार ने आगे बढ़ाई लाडकी बहिन योजना की e-KYC डेडलाइन, बैंक अकाउंट में चाहिए 1500 रुपये तो तुरंत करें ये काम
Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की e-KYC की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की e-KYC की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले यह प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 तक पूरी करनी थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने डेडलाइन आगे बढ़ा दी है। प्राकृतिक आपदाओं और कई जिलों में हुई दिक्कतों की कारण कई लाभार्थी महिलाएं समय पर e-KYC नहीं कर पाईं। इसके कारण सरकार ने यह फैसला लिया कि e-KYC की तारीख आगे बढ़ाई जाए। मंत्री अदिती एस तटकरे ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार ने महिलाओं की परेशानी को समझते हुए यह फैसला लिया है।

31 दिसंबर 2025 तक करानी है e-KYC

अब महिलाओं को e-KYC पूरा करने के लिए ज्यादा समय मिल गया है। नई अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है। यानी जिन महिलाओं ने अभी तक e-KYC नहीं किया है, वे बिना जल्दबाजी के इसे घर बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकती हैं।

e-KYC क्यों जरूरी है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें