Bridal Heels Designs: लहंगे के साथ पहनें ये ब्राइडल हील्स, शादी के दिन दर्द और थकान से मिलेगा छुटकारा
Bridal Heels Designs: लहंगे के साथ अगर फुटवियर आरामदायक न हो, तो पैरों में दर्द और चलने में मुश्किल होती है। भारी लहंगे के कारण पेंसिल हील्स में संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। इस वजह से ब्राइडल हील्स चुनें जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ पूरे दिन पहनने में भी कम्फर्टेबल हों
MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 4:01 PM
हर लड़की शादी के लिए खूबसूरत और भारी लहंगा खरीदती है। इसके साथ ज्वेलरी और एक्सेसरीज भी ली जाती हैं, ताकि लुक और भी शानदार दिखे। लेकिन जब हील्स की बात आती है, तो अक्सर पैरों में दर्द का ध्यान आ जाता है।
पेंसिल हील्स स्टाइलिश तो लगती हैं, लेकिन इन्हें पहनने से चलने में परेशानी और बैलेंस की दिक्कत होती है। कई बार लंबे समय तक खड़े रहने या चलने में असुविधा होती है।
इसलिए शादी में ऐसी हील्स चुनें जो स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दोनों हों। सही डिजाइन वाली हील्स पहनकर आप आराम से पूरे दिन शादी एन्जॉय कर सकती हैं।
मिरर वर्क वाली हील्स साधारण लेकिन आकर्षक दिखती हैं। ये पेंसिल हील्स की तरह दर्द नहीं देती और चलने में आसान होती हैं।
शादी में वीजेस हील्स भी अच्छे विकल्प हैं। ये पैरों पर दबाव कम करती हैं और लुक को भी स्टाइलिश बनाती हैं।
मिरर वर्क या साधारण डिजाइन्स आपको 1,000 से 1,500 रुपये में आसानी से मिल सकती हैं। कम हाइट वाले वर्ज़न चलने में आसानी देते हैं।
मोती डिजाइन वाली हील्स भी लहंगे के साथ बहुत खूबसूरत लगती हैं। ये कम्फर्टेबल होने के साथ लुक को अट्रैक्टिव बनाती हैं।
ऐसी हील्स पहनकर आप पूरी शादी में आराम से खड़ी और चल सकती हैं। साइड और ऊपर की डिजाइन से ये स्टाइलिश भी दिखती हैं।
मार्केट में मोती डिजाइन वाली हील्स 1,500 से 2,000 रुपये में मिल जाती हैं। इन्हें शादी के बाद भी अन्य फंक्शन्स में इस्तेमाल किया जा सकता है।