सर्दियों के मौसम में कहीं जाना किसी बोझ से कम नहीं लगता। घर की गर्माहट को छोड़कर बाहर निकलना भला किसे अच्छा लगेगा। ये मुश्किल तब और बढ़ जाती है, जब परिवार या दोस्तों में किसी के यहां पार्टी-शादी में जाना जरूरी हो। सर्द मौसम से बचते हुए पार्टी में छा जाना, कुछ ऐसा पहनना कि हर समय लोगों की नजरें बस आप पर ही बनी रहें। ये मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं। गर्माहट और स्टाइल का एकदम नपा-तुला कॉम्बो एक फैब्रिक में आपको मिल सकता है। ये कोई और नहीं वेलवेट है। इस फैब्रिक की एक और खास बात ये है कि इसमें इतनी वेराइटी है कि आप हर तरह की जरूरत पूरी हो सकती है। इतना ही नहीं, ये सिर्फ लड़कियों का ही पसंदीदा नहीं है, इसमें लड़कों के लिए भी अच्छी खासी रेंज है। जैकेट, कोट, और भी बहुत कुछ। ये फैब्रिक ऑफिस की फॉर्मल पार्टी से लेकर घर और दोस्तों की पार्टी या शादी के लिए भी बिलकुल परफेक्ट है। तो चलिए इस सीजन में वेलवेट ट्राई करके देखते हैं।
