Get App

शादियों के इस सीजन में वेलवेट फिर स्पॉटलाइट में, अब ठंड से बिना डरे दिखें रॉयल और क्लासी

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और इसके साथ ही शादियों का सीजन भी आ गया है। सर्दी के मौसम में शादी या पार्टी में ठंड से बचना मुश्किल लगता है, तो एक बार वेलवेट पर भरोसा करके देखिए। ये फैब्रिक आपको ठंड से बचाने के साथ रॉयल, क्लासी और एलिगेंट लुक भी देगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 11:13 AM
शादियों के इस सीजन में वेलवेट फिर स्पॉटलाइट में, अब ठंड से बिना डरे दिखें रॉयल और क्लासी
गर्माहट और स्टाइल का नपा-तुला कॉम्बो वेलवेट फैब्रिक में आपको मिल सकता है।

सर्दियों के मौसम में कहीं जाना किसी बोझ से कम नहीं लगता। घर की गर्माहट को छोड़कर बाहर निकलना भला किसे अच्छा लगेगा। ये मुश्किल तब और बढ़ जाती है, जब परिवार या दोस्तों में किसी के यहां पार्टी-शादी में जाना जरूरी हो। सर्द मौसम से बचते हुए पार्टी में छा जाना, कुछ ऐसा पहनना कि हर समय लोगों की नजरें बस आप पर ही बनी रहें। ये मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं। गर्माहट और स्टाइल का एकदम नपा-तुला कॉम्बो एक फैब्रिक में आपको मिल सकता है। ये कोई और नहीं वेलवेट है। इस फैब्रिक की एक और खास बात ये है कि इसमें इतनी वेराइटी है कि आप हर तरह की जरूरत पूरी हो सकती है। इतना ही नहीं, ये सिर्फ लड़कियों का ही पसंदीदा नहीं है, इसमें लड़कों के लिए भी अच्छी खासी रेंज है। जैकेट, कोट, और भी बहुत कुछ। ये फैब्रिक ऑफिस की फॉर्मल पार्टी से लेकर घर और दोस्तों की पार्टी या शादी के लिए भी बिलकुल परफेक्ट है। तो चलिए इस सीजन में वेलवेट ट्राई करके देखते हैं।

बिना ज्यादा मेहनत बनाए क्लासी

वेलवेट एक अलग ही एहसास देता है। इसे पहनते ही लगता है, जैसे आप किसी खास आयोजन में शामिल होने जा रहे हैं, फिर चाहे वो ऑफिस ब्रंच ही क्यों न हो। इसका मुलायम एहसास, चटख रंग और आलीशान लुक, आपको ‘मैं अंदर से स्टाइलिश हूं’ वाला फील देते हैं। वेलवेट एक ऐसा फैब्रिक है, जो बिना ज्यादा मेहनत के आपको लक्जरी का फील और कंफर्ट दोनों देता है।

रोशनी के साथ और बिखेरेगा अपनी चमक

वेलवेट में एक छुपी हुई कला है। यह रोशनी के साथ और भी कहर ढाता है। इसके साथ आप साधारण मेकअप में भी रॉयल लग सकती हैं। यही वजह है कि इसे पहनने वाले लोग सबका ध्यान बहुत आसानी से अपनी ओर खींच लेते हैं। मतलब, पार्टी की जान बनने के लिए आपको बस एक वेलवेट ड्रेस चाहिए। इसके अलावा और कुछ नहीं।

कंफर्ट के साथ नहीं करता कोई समझौता

वेलवेट एक ऐसा फैब्रिक है जो ठंड के मौसम में आराम के साथ कोई समझौता नहीं करता। ये एसी चीज नहीं है जो फैशनेबल लेकिन ठंड को न रोके। ये ऐसा भी नहीं है, जो गर्म होने के साथ उबाऊ हो। यह गर्माहट से भरी झप्पी पहनने जैसा है। इसमें आप फुल-लेंथ ड्रेस से लेकर क्रॉप्ड टॉप और पैंट तक, बिना किसी भारीपन के गर्माहट और स्टाइल देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें