Get App

JP Power Shares: जेपी पावर के शेयर 2 दिन में 27% उछले, अदाणी ग्रुप के साथ इस डील का दिखा असर

Jaiprakash Power Shares: जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power) के शेयरों में पिछले दो दिनों से जबरदस्त तेजी जारी है। कंपनी के शेयर गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 10.5% उछलकर 22.4 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को स्टॉक में 14.91% की तेज रैली देखने को मिली थी। सिर्फ पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में 27% तक की तेजी आ चुकी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 12:11 PM
JP Power Shares: जेपी पावर के शेयर 2 दिन में 27% उछले, अदाणी ग्रुप के साथ इस डील का दिखा असर
Jaiprakash Power Shares: जेपी पावर में जयप्रकाश एसोसिएट्स लगभग 24% हिस्सेदारी रखती है

Jaiprakash Power Shares: जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power) के शेयरों में पिछले दो दिनों से जबरदस्त तेजी जारी है। कंपनी के शेयर गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 10.5% उछलकर 22.4 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को स्टॉक में 14.91% की तेज रैली देखने को मिली थी। सिर्फ पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में 27% तक की तेजी आ चुकी है।

अदाणी-जेपी एसोसिएट्स डील ने दिया बड़ा जोर

यह तेजी उस खबर के बाद आई है जिसमें गौतम अदाणी की अगुवाई वाले अदाणी ग्रुप को JP एसोसिएट्स के लिए पेश किए गए रिजॉल्यूशन प्लान पर लेंडर्स की मंजूरी मिल गई है। बुधवार शाम अदाणी एंटरप्राइजेज ने बताया कि 19 नवंबर को रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट सौंपा, जो बताता है कि क्रेडिटर्स कमेटी ने औपचारिक रूप से अदाणी के प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया है।

जेपी ग्रुप कंपनियों की इंटरलिंकिंग से उठा सट्टा बाज़ार

जयप्रकाश एसोसिएट्स इस समय दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है। यह कंपनी JP पावर में लगभग 24% हिस्सेदारी रखती है। ऐसे में अदाणी ग्रुप की ओर से जेपी एसोसिएट्स पर संभावित नियंत्रण या प्रभाव से JP पावर पर भी पॉजिटिव असर पड़ने की उम्मीद बढ़ गई है। इसी उम्मीद ने शेयर में मजबूत तेजी पैदा की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें