Get App

Cummins India के शेयर पर ब्रोकरेज ​Citi पॉजिटिव, कीमत 3% उछली

Cummins India Share Price: कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 3,170.27 करोड़ रुपये रहा। शेयर 2 साल में 137 प्रतिशत मजबूत हुआ है

Edited By: Ritika Singh
अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 15:21
Cummins India के शेयर पर ब्रोकरेज ​Citi पॉजिटिव, कीमत 3% उछली

ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 4,875 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से 14.4 प्रतिशत ज्यादा है। सिटी ने कहा है कि कमिंस इंडिया को रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर से लगातार डिमांड मिली है।

कोलोकेशन प्लेयर्स से डेटा सेंटर की डिमांड स्थिर रही, हालांकि हाइपरस्केलर डिमांड असमान हो सकती है। कमिंस बैकअप पावर सॉल्यूशन, डीजल और गैस जनरेटर की एक बड़ी सप्लायर है, जो डेटासेंटर के लिए जरूरी हैं।

Cummins India का मार्केट कैप 1.21 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 4390 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर 2 साल में 137 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 6 महीनों में कीमत 49 प्रतिशत और 3 महीनों में 15 प्रतिशत चढ़ी है।

मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 4950 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। प्रभुदास लीलाधर ने 'होल्ड' रेटिंग के साथ 4172 रुपये प्रति शेयर का प्राइस टारगेट सेट किया है।

जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 3,170.27 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 637.69 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में कमिंस इंडिया का स्टैंडअलोन रेवेन्यू
10,339.40 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,905.78 करोड़ रुपये रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें