Get App

Retirement Planning: आरामदायक रिटायरमेंट के लिए जानिए क्या है 30x रूल और SIP निवेश का महत्व

Retirement Planning: रिटायरमेंट प्लानिंग में 30x रूल का मतलब है कि रिटायरमेंट से पहले आपकी कुल जमा राशि आपकी सालाना खर्च की 30 गुना होनी चाहिए। इस राशि से आप 4% की वार्षिक निकासी करके आराम से अपनी आवश्यकताएं पूरी कर सकते हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 3:29 PM
Retirement Planning: आरामदायक रिटायरमेंट के लिए जानिए क्या है 30x रूल और SIP निवेश का महत्व

आज के दौर में रिटायरमेंट की सही योजना बनाना हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी हो गया है, खासकर जब जीवन प्रत्याशा बढ़ रही है और खर्चे भी बढ़ते जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, रिटायरमेंट के बाद आरामदायक जीवन के लिए करीब 30 गुना (30x) आपकी वार्षिक आमदनी के बराबर राशि जुटाना जरूरी होता है। इसे 30x रूल कहा जाता है। इसका अर्थ है कि यदि आपकी उम्र 30 वर्ष है और आपकी वार्षिक आय एक करोड़ है, तो रिटायरमेंट तक आपके पास लगभग 30 करोड़ रुपये का फंड होना चाहिए।

30x रूल क्या है?

30x रूल एक सरल और प्रभावी तरीका है जिससे आप यह समझ सकते हैं कि रिटायरमेंट के लिए कितनी रकम जुटानी होगी। इसमें आपकी वर्तमान आय को 30 से गुणा कर उस राशि का अनुमान लगाया जाता है, जो रिटायरमेंट के बाद आपको सुरक्षित जीवन यापन के लिए चाहिए। यह नियम इस बात पर आधारित है कि रिटायरमेंट के बाद आपकी आय स्थिर नहीं रहेगी, लेकिन खर्चे जारी रहेंगे।

SIP से बनाएं मजबूत रिटायरमेंट फंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें