आज के दौर में रिटायरमेंट की सही योजना बनाना हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी हो गया है, खासकर जब जीवन प्रत्याशा बढ़ रही है और खर्चे भी बढ़ते जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, रिटायरमेंट के बाद आरामदायक जीवन के लिए करीब 30 गुना (30x) आपकी वार्षिक आमदनी के बराबर राशि जुटाना जरूरी होता है। इसे 30x रूल कहा जाता है। इसका अर्थ है कि यदि आपकी उम्र 30 वर्ष है और आपकी वार्षिक आय एक करोड़ है, तो रिटायरमेंट तक आपके पास लगभग 30 करोड़ रुपये का फंड होना चाहिए।
