आज के अनिश्चित आर्थिक माहौल में हर किसी की ये चाहत होती है कि उसका पैसा सुरक्षित रहे और उस पर अच्छा रिटर्न भी मिले। ऐसे में डाकघर (पोस्ट ऑफिस) की योजना मंथली इनकम स्कीम (MIS) आम लोगों, विशेषकर रिटायर कर्मचारियों और गृहिणियों के लिए बहुत भरोसेमंद विकल्प के रूप में उभर रही है। इस योजना में निवेशक को सिर्फ एक बार राशि जमा करनी होती है, उसके बाद अगले महीने से ही हर महीने एक निश्चित राशि उनके खाते में आने लगती है।
फिलहाल डाकघर की इस स्कीम पर सालाना 7.4% ब्याज दर मिल रही है, जो बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स की तुलना में कहीं ज्यादा आकर्षक है। अगर कोई व्यक्ति इस योजना में 9 लाख रुपये (अधिकतम सीमा) एकमुश्त जमा करता है, तो उसे हर महीने तकरीबन 5,550 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। वहीं जॉइंट अकाउंट (दो या तीन लोगों के नाम) में यह सीमा 15 लाख रुपये तक बढ़ जाती है और ब्याज भी उसी अनुपात में ज्यादा हो जाता है।
निवेश सुरक्षित, रिटर्न भी पक्का
डाकघर MIS पूरी तरह सरकारी गारंटी वाली स्कीम है, यानी आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है। एक बार राशि जमा करने के बाद आपको अगले पांच साल तक हर महीने गारंटीड ब्याज मिलता रहेगा। पांच साल की अवधि पूरी होने पर आपको आपकी जमा राशि (प्रिंसिपल) वापस भी मिल जाती है। यानी यह योजना उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया है जो रिस्क नहीं लेना चाहते और हर महीने स्थिर आय की तलाश में हैं।
इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि सिर्फ 1,000 रुपये है। कोई भी व्यस्क, सिंगल या जॉइंट अकाउंट के रूप में आवेदन कर सकता है। बच्चे (10 वर्ष से ऊपर) के नाम से भी खाता खुल सकता है। इसमें आप अपने हिसाब से राशि जमा कर सकते हैं, लेकिन सिंगल अकाउंट की अधिकतम सीमा 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट की 15 लाख रुपये है।
इस स्कीम की सबसे बड़ी खूबी है कि यह पूरी तरह रिस्क-फ्री है और आपको बाजार के उतार-चढ़ाव की चिंता नहीं करनी पड़ती। हालांकि, निवेश का फैसला लेने से पहले अपने जोखिम प्रोफाइल का जरूर आकलन करें और जरूरत हो तो किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें, क्योंकि नियम और ब्याज दरें समय-समय पर बदल भी सकती हैं।