Post Office की MIS स्कीम में एक बार निवेश करें, हर महीने पाएं 5,550 रुपये की गारंटीड आमदनी

Post Office Scheme: डाकघर मासिक आय योजना (MIS) में एक बार निवेश करने पर सालाना 7.4% ब्याज मिलता है, जिससे अधिकतम 9 लाख रुपये की जमा राशि पर हर महीने लगभग 5,550 रुपये की स्थिर आय होती है। यह योजना पांच वर्षों तक सुरक्षित और नियमित मासिक आय देने का अवसर प्रदान करती है, जो विशेषकर रिटायर लोगों और गृहिणियों के लिए उपयुक्त है।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 2:44 PM
Story continues below Advertisement

आज के अनिश्चित आर्थिक माहौल में हर किसी की ये चाहत होती है कि उसका पैसा सुरक्षित रहे और उस पर अच्छा रिटर्न भी मिले। ऐसे में डाकघर (पोस्ट ऑफिस) की योजना मंथली इनकम स्कीम (MIS) आम लोगों, विशेषकर रिटायर कर्मचारियों और गृहिणियों के लिए बहुत भरोसेमंद विकल्प के रूप में उभर रही है। इस योजना में निवेशक को सिर्फ एक बार राशि जमा करनी होती है, उसके बाद अगले महीने से ही हर महीने एक निश्चित राशि उनके खाते में आने लगती है।

कितनी मिलेगी मासिक आय?

फिलहाल डाकघर की इस स्कीम पर सालाना 7.4% ब्याज दर मिल रही है, जो बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स की तुलना में कहीं ज्यादा आकर्षक है। अगर कोई व्यक्ति इस योजना में 9 लाख रुपये (अधिकतम सीमा) एकमुश्त जमा करता है, तो उसे हर महीने तकरीबन 5,550 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। वहीं जॉइंट अकाउंट (दो या तीन लोगों के नाम) में यह सीमा 15 लाख रुपये तक बढ़ जाती है और ब्याज भी उसी अनुपात में ज्यादा हो जाता है।


निवेश सुरक्षित, रिटर्न भी पक्का

डाकघर MIS पूरी तरह सरकारी गारंटी वाली स्कीम है, यानी आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है। एक बार राशि जमा करने के बाद आपको अगले पांच साल तक हर महीने गारंटीड ब्याज मिलता रहेगा। पांच साल की अवधि पूरी होने पर आपको आपकी जमा राशि (प्रिंसिपल) वापस भी मिल जाती है। यानी यह योजना उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया है जो रिस्क नहीं लेना चाहते और हर महीने स्थिर आय की तलाश में हैं।

कौन खोल सकता है खाता?

इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि सिर्फ 1,000 रुपये है। कोई भी व्यस्क, सिंगल या जॉइंट अकाउंट के रूप में आवेदन कर सकता है। बच्चे (10 वर्ष से ऊपर) के नाम से भी खाता खुल सकता है। इसमें आप अपने हिसाब से राशि जमा कर सकते हैं, लेकिन सिंगल अकाउंट की अधिकतम सीमा 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट की 15 लाख रुपये है।

खास बातें और सावधानियां

इस स्कीम की सबसे बड़ी खूबी है कि यह पूरी तरह रिस्क-फ्री है और आपको बाजार के उतार-चढ़ाव की चिंता नहीं करनी पड़ती। हालांकि, निवेश का फैसला लेने से पहले अपने जोखिम प्रोफाइल का जरूर आकलन करें और जरूरत हो तो किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें, क्योंकि नियम और ब्याज दरें समय-समय पर बदल भी सकती हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।