Get App

Vikram Solar के ₹275 करोड़ के शेयर हुए लॉक-इन फ्री, IPO प्राइस से 11% नीचे आया भाव

Vikram Solar Shares: विक्रम सोलर लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 20 नवंबर को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 4 पर्सेंट तक उछलकर 313.10 रुपये के स्तर पर आ गए। यह तेजी ऐसे दिन आई हैं, जब कंपनी के शेयरों पर तीन महीने का लॉक-इन पीरियड आज से खत्म हो गया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 3:35 PM
Vikram Solar के ₹275 करोड़ के शेयर हुए लॉक-इन फ्री, IPO प्राइस से 11% नीचे आया भाव
Vikram Solar Shares: विक्रम सोलर देश की कुछ प्रमुख सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली कंपनियों में से एक है

Vikram Solar Shares: विक्रम सोलर लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 20 नवंबर को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 4 पर्सेंट तक उछलकर 313.10 रुपये के स्तर पर आ गए। यह तेजी ऐसे दिन आई हैं, जब कंपनी के शेयरों पर तीन महीने का लॉक-इन पीरियड आज से खत्म हो गया।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रम सोलर के करीब 93 लाख शेयर आज से ट्रेडिंग के लिए योग्य हो गए हैं, जो कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 3% है। बुधवार के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर इन शेयरों की कुल वैल्यू लगभग 275.7 करोड़ रुपये है। हालांकि, लॉक-इन खत्म होने का यह मतलब नहीं कि सभी शेयर तुरंत बेचे जाएंगे।

हालांकि, लॉक-इन खत्म होने का यह मतलब नहीं कि सभी शेयर तुरंत बेचे जाएंगे, बल्कि शेयरधारकों को अब उन्हें बेचने की अनुमति मिल गई है।

कमजोर लिस्टिंग और IPO सब्सक्रिप्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें