Market Today : बाजार की रफ्तार टॉप गियर में नजर आ रही है। 170 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ निफ्टी आज 26200 के पार निकल गया है। निफ्टी अपने नए शिखर से बस चंद कदम दूर है।आज के कारोबारी सत्र में RIL, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और आयशर मोटर्स ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी में भी तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रही है।
