Get App

Trading plan : बाजार नए हाई के लिए तैयार, Nifty 26300 के ऊपर टिके तो होगी तगड़ी शॉर्ट कवरिंग

Trading Strategy : निफ्टी 2025 में पहली बार 26,200 के पार जाता दिखा है। 3 दिनों में निफ्टी 25,850 से 26,200 पर आ गया है। जिन्होंने गिरावट में खरीदारी की,उन्हें मोटा मुनाफा मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 3:18 PM
Trading plan : बाजार नए हाई के लिए तैयार, Nifty 26300 के ऊपर टिके तो होगी तगड़ी शॉर्ट कवरिंग
Market Today, Today's Important Levels for Equity Market, Sensex, Nifty Trend, Bank Nifty Trading, Nifty Trading Strategy, Share Market Hindi News, Market Outlook, Sensex Movement, Market Today, Stock Market Status, Today's Important Levels for Equity Market, Sensex, Nifty Trend, Bank Nifty Trading, Nifty Trading Strategy, Share Market Hindi News, Market Outlook, Sensex Movement, मार्केट टूडे, शेयर बाजार का हाल, इक्विटी मार्केट के लिए आज के अहम स्तर, सेंसेक्स, निफ्टी ट्रेंड, बैंक निफ्टी ट्रेडिंग, निफ्टी ट्रेडिंग रणनीति, शेयर मार्केट हिन्दी समाचार, मार्केट आउटलुक, सेंसक्स की चाल,मार्केट टूडे, शेयर बाजार का हाल, इक्विटी मार्केट के लिए आज के अहम स्तर, सेंसेक्स, निफ्टी ट्रेंड, बैंक निफ्टी ट्रेडिंग, निफ्टी ट्रेडिंग रणनीति, शेयर मार्केट हिन्दी समाचार, मार्केट आउटलुक, सेंसक्स की चाल

Market Today : बाजार की रफ्तार टॉप गियर में नजर आ रही है। 170 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ निफ्टी आज 26200 के पार निकल गया है। निफ्टी अपने नए शिखर से बस चंद कदम दूर है।आज के कारोबारी सत्र में RIL, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और आयशर मोटर्स ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी में भी तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रही है।

डिफेंस, कैपिटल मार्केट और NBFCs में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही। ये तीनों इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े हैं। साथ ही चुनिंदा ऑटो शेयर भी दौड़े है। तीन परसेंट के उछाल के साथ आयशर का शेयर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। वहीं सरकारी बैंक, रियल्टी और फार्मा में आज दबाव देखने को मिला है।

बाजार: नए हाई के लिए तैयार

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी 2025 में पहली बार 26,200 के पार जाता दिखा है। 3 दिनों में निफ्टी 25,850 से 26,200 पर आ गया है। जिन्होंने गिरावट में खरीदारी की,उन्हें मोटा मुनाफा मिला है। अब सवाल ये कि ऑल-टाइम हाई के बाद क्या? आज RIL ने लीडरशिप दिखाई और बैंकों ने सपोर्ट किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें