Homebuyers of Bankrupt Housing Projects : दिवालिया हो चुके हाउसिंग प्रोजेक्ट के होमबायर्स के लिए राहत की खबर है। रिजॉल्यूशन प्रक्रिया के दौरान अब सभी होमबायर्स के क्लेम को शामिल किया जा सकता है ताकि घर नहीं मिलने पर उनका पैसा वापस मिल सके। इस पर ज्यादा डिटेल्स देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि अटके होमबायर्स को राहत की तैयारी है।
इनसॉल्वेंसी कानून के तहत होमबायर्स को मिल सकती है बड़ी राहत
अटके होमबायर्स को राहत जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। इनसॉल्वेंसी कानून के तहत होमबायर्स को बड़ी राहत देने की तैयारी तल रही है। अब दिवालिया घोषित बिल्डर्स से वसूली में होमबायर्स को क्लेम मिल सकेगा। CIRP (यानि कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस) के दौरान सभी होमबायर्स के क्लेम शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।
क्लेम नहीं करने वाले होमबायर्स को भी मिलेगी राहत
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक क्लेम नहीं करने वाले होमबायर्स को भी राहत दिलाने की कवायद हो रही है। होमबायर्स के हक में इनसॉल्वेंसी बोर्ड (IBBI) ने बड़ा कदम उठाया है। रेजोल्यूशन प्रोसेस में होमबायर्स को फेयर ट्रीटमेंट मिलना चाहिए। अब बैंकों (CoC) को प्रोजेक्ट के दिवालिया होने का सही कारण बताना होगा। दिवालिया प्रक्रिया में फाइनेंशियल क्रेडिटर्स को अभी ज्यादा तरजीह मिलती है।