Plain Saree Styling: प्लेन साड़ी में भी दिख सकती हैं ग्लैमरस, बस स्टाइल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Plain Saree Styling: प्लेन साड़ी को अगर सही तरह से स्टाइल किया जा तो इसमें भी काफी ग्लैमरस दिखा जा सकता है। यकीन नहीं आ रहा है, तो यहां बताए जा रहे टिप्स अपनाकर देख सकती हैं। इस शादी सीजन अपनी किसी प्लेन साड़ी को यहां बताए जा रहे तरीकों से करें स्टाइल

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 7:57 PM
Story continues below Advertisement
प्‍लेन साड़ी के साथ स्टेटमेंट ब्लाउज सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है।

Plain Saree Styling: शादी या कॉकटेल पार्टी में जाने के लिए लोग अक्सर प्लेन साड़ी को ये सोच कर नहीं पहनतीं कि इससे लुक नहीं आएगा। लेकिन ऐसा है नहीं। आपके पास भी अगर कोई प्लेन साड़ी है, तो आप उसे कई तरह से न सिर्फ स्टाइल कर सकती हैं, बल्कि अपने लुक में भी नयापन ला सकती हैं। किसी पार्टी या फंक्शन में जाते समय जरूरी नहीं है कि आप किसी भारी-भरकम बॉर्डर वाली साड़ी का ही चुनाव करें। अपनी प्लेन साड़ी को भी अच्छे मेकअप, क्लासी ज्वेलरी और स्टाइलिश ब्लाउज के साथ कैरी किया जाए तो ये आपको रॉयल और ग्रेसफुल दिखा सकती है। आइए जानें प्लेन साड़ी को स्टाइल करने के कुछ टिप्स

प्लेन साड़ी के साथ ब्लाउज हो हटकर

अगर आप किसी फंक्शन में प्लेन साड़ी पहन कर जाने के बारे में सोच रही हैं, जो सबसे पहले इसके ब्लाउज पर ध्यान दें। प्‍लेन साड़ी के साथ स्टेटमेंट ब्लाउज सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। प्लेन साड़ी के साथ आप मैचिंग या कन्ट्रास्ट ब्लाउस ले सकती हैं। कलर के बाद ब्लाउज के डिजाइन पर भी गौर करें। आजकल हाई-नेक, डीप बैक, पफ स्लीव्स, सीक्विन, मिरर वर्क और इंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज काफी चलन में हैं। थोड़ा वर्क वाला ब्लाउज प्लेन साड़ी को एकदम से कमाल बना देता है।

सोच-समझकर चुनें ज्वेलरी

प्लेन साड़ी के लिए सही ज्‍वेलरी चुनना मुश्किल हो सकता है, लेकिन ये आपके लुक के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है। साड़ी का फैब्रिक और को ध्यान में रखते हुए ज्वेलरी चुननी चाहिए। सिल्क साड़ी के साथ टेम्पल ज्वेलरी, ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर या कुंदन सेट रॉयल और ग्लैमरस लुक देते हैं। वहीं शिफॉन, जॉर्जेट या ऑर्गेंजा साड़ी पर मिनिमलिस्ट ज्वेलरी जैसे पर्ल स्टड्स, चोकर या डेलिकेट चेन सभ्य और सौम्य लगती है। अगर ब्लाउज हेवी है, तो लाइटवेट ज्वेलरी पहनना बेहतर रहता है, ताकि पूरा लुक क्लासी और बैलेंस्ड लगे

साड़ी की ड्रेपिंग का है अहम रोल


प्‍लेन साड़ी में आप क्लासिक सीधा पल्‍ला, ओपन पल्‍लू या बेल्‍ट पल्‍लू ट्राई कर सकती हैं। बेल्‍टेड लुक न सिर्फ मॉडर्न दिखता है बल्कि साड़ी को अच्छे से सिक्‍योर भी कर देता है। पार्टी या फंक्शन में आप प्री स्टिच्‍ड भी पहन सकती हैं, जिससे लुक और फोटो दोनों बेहतरीन आते हैं।

सही मेकअप है जरूरी

प्लेन साड़ी में क्लासी और रॉयल दिखना चाहती हैं, तो हेवी मेकअप से बचें। इनके साथ न्यूड या सॉफ्ट ग्लैम मेकअप बिल्कुल सही रहता है। दिन के इवेंट के लिए हल्का फाउंडेशन, ब्राउन आईलाइनर, पीच या न्यूड लिपस्टिक और नैचुरल आईब्रो अच्छे लगते हैं। वहीं, रात में आप डीप लिपस्टिक, शिमरी आईशैडो और विंग्ड आईलाइनर चुन सकती हैं।

फुटवियर और हेयरस्टाइल पर भी रखें नजर

प्लेन साड़ी के साथ हाई हील्स से परफेक्ट फॉल मिलता है। इससे आपकी हाइट भी निखर कर आती है। हेयरस्टाइल में मेसी बन, स्‍लीक बन या सॉफ्ट कर्ल ग्लैमरस और फैशनेबल लगते हैं। इस तरह सही स्टाइलिंग के साथ प्‍लेन साड़ी आपकी पर्सनैलिटी को भी एकदम अलग स्तर तक उभारती है।

शादियों के इस सीजन में अपनी शादी के लहंगे को करें इन स्मार्ट तरीकों से करें रीस्टाइल, पूरी पार्टी में बस आप ही आप आएंगी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।