Get App

8th Pay Commission: DA, HRA, ट्रैवल अलाउंस हो जाएगा बंद? 1 करोड़ कर्मचारियों पर पड़ेगा असर

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि नया वेतन आयोग आधिकारिक रूप से गठन कर दिया गया है

Sheetalअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 12:10 PM
8th Pay Commission: DA, HRA, ट्रैवल अलाउंस हो जाएगा बंद? 1 करोड़ कर्मचारियों पर पड़ेगा असर
8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) जारी कर दिए हैं।

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि नया वेतन आयोग आधिकारिक रूप से गठन कर दिया गया है। अब तीन सदस्यीय टीम 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें देगी जिसका नेतृत्व जस्टिस रंजना देसाई कर रही हैं। सरकार ने आयोग को 18 महीने का समय दिया है। माना जा रहा है कि मिड 2027 साल तक इसकी रिपोर्ट सरकार के पास आएगी। इसके बाद कैबिनेट सिफारिशों पर चर्चा करके मंजूरी देगा। कर्मचारियों को इस बात की चिंता सता रही है कि क्या 8वां वेतन आयोग आने से कर्मचारियों को डीए, HRA या ट्रैवल अलाउंस मिलना बंद हो जाएगा।

सिफारिशें लागू कब होंगी?

हालांकि, रिपोर्ट 2027 में आएगी लेकिन खास बात यह है कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से ही लागू मानी जाएंगी। यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स को नई सैलरी का फायदा बाद में मिलेगा, लेकिन एरियर 1 जनवरी 2026 से गिना जाएगा।

कर्मचारियों की सबसे बड़ी चिंता - क्या 1 जनवरी 2026 के बाद DA, HRA, TA बंद हो जाएंगे क्या?

कई केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स में यह डर है कि जब 8वां वेतन आयोग लागू होगा, तो क्या DA यानी महंगाई भत्ता, HRA यानी हाउस रेंट अलाउंस, TA ट्रैवल अलाउंस जैसे भत्ते बंद हो जाएंगे। इस समय DA 58% है, जो कि 1 जुलाई 2025 से लागू है। अब डीए में अलगी बढ़ोतरी 1 जनवरी 2027 में की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें