Get App

Budget 2026 : FM की कैपिटल मार्केट प्रतिनिधियों के साथ बैठक, स्टार्टअप्स से भी मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2026 : सूत्रों के मुताबिक इंडस्ट्री डेरिवेटिव के मुकाबले STT कम करने की मांग कर रही है। इस बैठक में इक्विटी में हाउसहोल्ड सेविंग को बढ़ाकर 8 फीसदी पर लाने पर चर्चा की गई। इंडस्ट्री के स्टेक होल्डरों की मांग हैकि बायबैक पर केवल मुनाफे वाली कीमत पर ही टैक्स लगाया जाना चाहिए। बता दें कि अभी बायबैक के कुल अमाउंट पर टैक्स लगता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 5:23 PM
Budget 2026 : FM की कैपिटल मार्केट प्रतिनिधियों के साथ बैठक, स्टार्टअप्स से भी मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
सूत्रों के मुताबिक डिविडेंड में शॉर्ट टर्म पर NRI के बराबर टैक्स लगाने की सिफारिश की गई है। बता दें कि शॉर्ट टर्म में NRI पर 20 फीसजी और घरेलू निवेशक पर 42 फीसदी टैक्स लगता है

Budget 2026 : आने वाले बजट की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैपिटल मार्केट के प्रतिनिधियों के अलावा स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रही हैं। क्या हैं इन बैठकों की डिटेल्स ये बताते हुए सीएनबीसी आवाज़ संवाददाता आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि कैपिटल मार्केट इंडस्ट्री की पहली मांग ये है कि कैश पर STT कम की जाए।

इंडस्ट्री की डेरिवेटिव के मुकाबले STT कम करने की मांग

सूत्रों के मुताबिक इंडस्ट्री डेरिवेटिव के मुकाबले STT कम करने की मांग कर रही है। इस बैठक में इक्विटी में हाउसहोल्ड सेविंग को बढ़ाकर 8 फीसदी पर लाने पर चर्चा की गई। इंडस्ट्री के स्टेक होल्डरों की मांग हैकि बायबैक पर केवल मुनाफे वाली कीमत पर ही टैक्स लगाया जाना चाहिए। बता दें कि अभी बायबैक के कुल अमाउंट पर टैक्स लगता है।

डिविडेंड में शॉर्ट टर्म पर NRI के बराबर टैक्स लगाने की मांग

सूत्रों के मुताबिक डिविडेंड में शॉर्ट टर्म पर NRI के बराबर टैक्स लगाने की सिफारिश की गई है। बता दें कि शॉर्ट टर्म में NRI पर 20 फीसदी और घरेलू निवेशक पर 42 फीसदी टैक्स लगता है। म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की भी मांग की जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें