यूनियन बजट 2026 तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले हफ्ते की शुरुआत में प्रमुख इकोनॉमिस्ट्स के साथ इस बारे में चर्चा की। इस बीच, इंडस्ट्री ने नए यूनियन बजट से अपनी उम्मीदों के बारे में बताया है। प्रमुख उद्योग चैंबर पीएचडीसीसीआई ने फाइनेंस मिनिस्ट्री को यूनियन बजट 2026 से जुड़ी अपनी उम्मीदों के बारे में बताया है। उद्योग चैंबर का कहना है कि अगर सरकार अगले साल फरवरी की शुरुआत में पेश होने वाले बजट में डायरेक्ट इनडायरेक्ट टैक्स में रिफॉर्म्स करती है तो इससे इकोनॉमी को बड़ा फायदा होगा।
