इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 8 दिसंबर को करीब 9 फीसदी गिरावट आई। यह शेयरों में गिरावट का लगातार सातवां दिन था। दिसंबर में यह स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। 8 दिसंबर को 5,000 रुपये से नीचे बंद हुआ। यह बीते सात महीनों में शेयर का सबसे कम प्राइस है। इस गिरावट से कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 37,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमी आई है। यह 2 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया है। सवाल है कि क्या आपको यह स्टॉक बेच देना चाहिए?
