Get App

Indigo Stocks: इंडिगो के शेयरों को खरीदें, होल्ड करें या बेच दें? जानिए एनालिस्ट्स के जवाब

8 दिसंबर को भी एयरलाइन को अपने फ्लाइट्स कैंसिल करने पड़े। 2 दिसंबर से एयरलाइन की मुश्किलें बढ़नी शुरू हुई थीं। कंपनी की हवाई सेवाएं बाधित होने से देशभर में हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है। बीते छह दिनों में एयरलाइन ने 2000 से ज्यादा घरेलू फ्लाइट्स कैंसिल किए हैं

Market Deskअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 10:55 PM
Indigo Stocks: इंडिगो के शेयरों को खरीदें, होल्ड करें या बेच दें? जानिए एनालिस्ट्स के जवाब
दिसंबर में यह स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।

इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 8 दिसंबर को करीब 9 फीसदी गिरावट आई। यह शेयरों में गिरावट का लगातार सातवां दिन था। दिसंबर में यह स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। 8 दिसंबर को 5,000 रुपये से नीचे बंद हुआ। यह बीते सात महीनों में शेयर का सबसे कम प्राइस है। इस गिरावट से कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 37,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमी आई है। यह 2 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया है। सवाल है कि क्या आपको यह स्टॉक बेच देना चाहिए?

यूबीएस ने दी खरीदने की सलाह

विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने InterGlobe Aviation के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। लेकिन, स्टॉक के टारगेट प्राइस को घटाकर 6,350 रुपये कर दिया है। इसका मतलब है कि इस स्टॉक में 18 फीसदी से ज्यादा तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि एफडीटीएल के नए नियमों के हिसाब से कंपनी जरूरी बदलाव नहीं कर पाई, जिससे क्राइसिस शुरू हुई। ब्रोकरेज फर्म ने लंबी अवधि के लिहाज से शेयरों का आउटलुक पॉजिटिव बताया है।

जेफरीज ने दिया 7000 का टारगेट प्राइस

जेफरीज ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। उसने शेयरों के लिए 7,025 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि यह शेयर करीब 31 फीसदी चढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि कंपनी की हवाई सेवाओं पर एफडीटीएल के नए नियमों का असर पड़ा। दिसंबर के मध्य तक एयरलाइन की सेवाएं समाप्त हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें