Get App

Palash Muchhal: शादी टूटने के बाद पलाश ने डिलीट किया स्मृति के साथ का ये वीडियो, सोशल मीडिया पर बन गया चर्चा का विषय

Palash Muchhal: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी कैंसिल हो गई है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि भी कर दी है। वहीं शादी टूटने के बाद पलाश ने मंधाना से जुड़े कई पोस्ट अपने सोशल मीडिया से हटा दिए हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 11:14 PM
Palash Muchhal: शादी टूटने के बाद पलाश ने डिलीट किया स्मृति के साथ का ये वीडियो, सोशल मीडिया पर बन गया चर्चा का विषय
Smriti-Palaash:पलाश मुच्छल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा और इमोशनल शेयर किया

Palash Muchhal: म्यूजिशियन पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी आधिकारिक तौर पर कैंसिल हो गई है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि भी कर दी है। वहीं शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल ने इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना से जुड़े कई पोस्ट अपने सोशल मीडिया से हटा दिए हैं। इसमें डीवाई पाटिल स्टेडियम में किया गया उनका प्रपोजल वीडियो और वर्ल्ड कप के दौरान साथ में ली गई तस्वीरें शामिल थीं। वहीं इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होने लगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिश्ता खत्म होने के बाद पलाश मुच्छल ने खुद को संभालने और नए सिरे से शुरुआत करने के लिए अपने सोशल मीडिया को डिजिटल क्लीन-अप किया है।

पलाश ने किया था पोस्ट

पलाश मुच्छल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा और इमोशनल शेयर किया। पोस्ट में बताया, “मैंने अपनी लाइफ में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। मेरे लिए ये देखना बहुत मुश्किल रहा कि लोग मेरी जिंदगी की सबसे पवित्र चीज को लेकर फैल रही अफवाहों पर इतनी जल्दी यकीन कर लेते हैं। ये समय मेरे लिए बेहद कठिन है, लेकिन मैं अपने विश्वासों के साथ इसे संभाल लूंगा। मैं सच में उम्मीद करता हूं कि हम एक समाज के रूप में बिना सच्चाई जांचे किसी के बारे में राय बनाने से पहले थोड़ा रुकना सीखें। हमारे शब्द कई बार ऐसे घाव दे जाते हैं, जिनका असर हम समझ भी नहीं पाते।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें