Kapil Sharma: कॉमेडिनय और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। एक्टर की फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं हाल ही में कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर हुए आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा। इस सेशन में फैंस ने कपिल के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग सीजन की डेट सहित कई सारे सवाल पुछे। आइए जानते हैं कपिल ने क्या-क्या कहा
विराट को कब बुला रहे शो पर
सोशल मीडिया पर हुए आस्क मी एनिथिंग सेशन में कपिल शर्मा से एक फैन ने पूछा, “विराट कोहली को आप अपने शो पर कब इनवाइट कर रहे हो या आपकी इस बारे में उनसे बात हुई या नहीं सर?” इस पर कपिल ने कहा, “कभी मिला तो जरूर रिक्वेस्ट करूंगा उनसे।”कपिल के जवाब के बाद फैंस और भी ज्यादा एक्साईटेड हो गए। कई लोगों ने सिर्फ विराट ही नहीं, बल्कि दूसरे बड़े क्रिकेटरों को भी शो में बुलाने की मांग कर दी। एक यूजर ने पूछा, “धोनी और सचिन तेंदुलकर को कब रिक्वेस्ट करोगे?”
जब एक यूजर ने उनके कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन की रिलीज डेट के बारे में पूछा तो कपिल ने बताया की, नया सीजन 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम होगा। एक फैन ने कपिल से पूछा कि क्या उन्होंने 'धुरंधर' देख ली है। इस पर कपिल ने बताया, “प्रमोशन में बिजी था, देख नहीं पाया, लेकिन अगर आज थोड़ा समय मिल गया तो रात को जरूर देखने की कोशिश करूंगा। मेरे भाई रणवीर सिंह की फिल्म है, इसे भला कैसे मिस कर सकता हूं।”
कपिल शर्मा इन समय अपनी आने वाली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' को लेकर काफी बिजी है। कपिल शर्मा अपनी नई फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' में लीड रोल में हैं। ये फिल्म 12 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में मनजोत सिंह, आयशा खान, हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, त्रिप्ति डिमरी और विपिन शर्मा जैसे कई जाने-माने कलाकार भी नजर आएंगे।
कब रिलीज होगा कपिल शो का चौथा सीजन
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन 20 दिसंबर 2025 से शुरू होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू और हरभजन सिंह अपनी पत्नियों के साथ नजर आएंगे। वहीं शो की पूरी कॉमेडी टीम कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह और राजीव ठाकुर भी वापस लौट रही है, जो दर्शकों को फिर से वही मज़ेदार अंदाज़ और एंटरटेनमेंट देने का वादा करती है।