एक्टर वरुण धवन अपनी आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वरुण के साथ अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और सनी देओल भी लीड रोल में नजर आएंगे। वरुण धवन ने हाल ही में X (पहले ट्विटर) पर एक आस्क मी एनीथिंग (AMA) सेशन के दौरान फैंस के सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या उनकी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 पाकिस्तान में रिलीज होगी। इस सवाल का वरुण ने काफी सोच-समझकर और बैलेंड अंदाज में जवाब दिया। बता दें कि बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
क्या पाकिस्तान में रिलीज होगी फिल्म
X (पहले ट्विटर) पर हुए आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान वरुण धवन से कई सवाल पूछे गए, जिनमें उनकी बेटी लारा और आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 भी शामिल थी। इसी सेशन में एक फैन ने उनसे पूछा कि बॉर्डर 2 पाकिस्तान में कब रिलीज होगी। फैन ने ये भी बताया कि वह सनी देओल के मशहूर किरदार तारा सिंह का बहुत बड़ा फैन है और अपनी शुभकामनाएं भेजने के लिए कहा।
वरुण धवन ने जवाब देते हुए कहा कि 'बॉर्डर 2' 1971 के युद्ध और उससे जुड़ी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सनी देओल के पाकिस्तान में भी कई फैन होंगे। वरुण धवन ने साफ तौर पर ये नहीं कहा कि बॉर्डर 2 पाकिस्तान में सिनेमाघरों में रिलीज होगी या नहीं, लेकिन उनके जवाब से ये जरूर संकेत मिला कि फिल्म की कहानी और भावनाएं हर देश के दर्शकों को छू सकती हैं।
देश भक्ति से भरी है फिल्म
बॉर्डर 2 को सनी देओल के बड़े फैनबेस की वजह से देश की सीमाओं से बाहर भी पसंद किया जा सकता है। ये बात ऐसे समय में सामने आई है, जब पड़ोसी देशों में भारतीय फिल्मों को लेकर बहस और रोक लगी हुई है। इसके बावजूद बॉर्डर 2 एक देशभक्ति से भरी फिल्म है, जो सैनिकों की कुर्बानी, बहादुरी और देश की एकता को सरल और प्रभावी तरीके से दिखाती है।
'बॉर्डर 2' फिल्म अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी है और इसे निधि दत्ता ने टी-सीरीज सहित अन्य के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये भारतीय वॉर सिनेमा की यादगार फिल्म 'बॉर्डर' की कहानी को आगे बढ़ाने वाली फ्रैंचाइज फिल्म है, जिसे इंडियन वॉर फिल्मों में एक अहम पड़ाव माना जाता है।