OTT Releases This Week: सुपरमैन, सिंगल पापा से लेकर साली मोहब्बत तक, ओटीटी पर मनोरंजन के लिए हो जाएं तैयार

OTT Releases This Week: 8 से 14 दिसंबर 2025 तक ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली हैं कई फिल्में और सीरीज। यहां देखें पूरी लिस्ट...

अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
सुपरमैन, सिंगल पापा से लेकर साली मोहब्बत...ओटीटी पर शुरू होने जा रहा है मनोरंजन

OTT Releases This Week: दिसंबर 2025 का दूसरा हफ़्ता सुपरहीरो, कॉमेडी, ड्रामा और बड़ी-बड़ी फ्रैंचाइज़ी से भरपूर होने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सीरीज और फिल्में धूम मचाने आ रही हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट...

रियल कश्मीर फुलबॉल क्लब (Real Kashmir Football Club)-9 दिसंबर-सोनी लिव

एक्टर मानव कौल कश्मीरी हिंदू पंडित और कश्मीरी मुस्लिम की एक सच्ची कहानी लेकर आ रहे हैं। वेब सीरीज की कहानी दो लोगों, जो सोशल और पॉलिटिकल चैलेंज से गुजरते हुए टॉप फुटबॉल लीग इंडिया के लिए कम्पीट करने वाले हैं। वह अपनी टीम बनाते हैं।

साली मोहब्बत (Saali Mohobbat)-12 दिसंबर-Zee5


एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा अब निर्देशक करती दिखने वाली हैं। उनकी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'साली मोहब्बत' जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। इस मूवी में राधिका आप्टे फीमेल लीड में दिखेंगी।

सिंगल पापा (Single Papa)- 12 दिसंबर-नेटफ्लिक्स

सिंगल मदर की कहानी के बाद अब 'सिंगल फादर' के संघर्ष की कहानी देखने को मिलने वाली हैं। मां के न होने पर पिता कैसे अकेले घर और बाहर चीजें संभालकर अपने बच्चों की देखभाल करता है फिल्म में दिखाया गया है। कुणाल खेमू और मनोज पाहवा लीड रोल में हैं।

Superman – December 11-JioHotstar

डीसी यूनिवर्स में समीक्षकों द्वारा पसंद किया नया चैप्टर आखिरकार स्ट्रीमिंग होने वाला है। डेविड कोरेंसवेट ने क्लार्क केंट के रूप में एक ऐसी फिल्म में शुरुआत की है, जो सुपरमैन को उस समय फिर से नए अंदाज में पेश करती है। सुपरमेन 11 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है।

The Great Shamshudin Family – December 11-JioHotstar

फरिदा जलाल और शीबा चड्ढा, अनुषा रिज़वी द्वारा निर्देशित इस अनोखे कॉमेडी-ड्रामा की मुख्य भूमिका में हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पीपली लाइव के बाद उनकी यह पहली फिल्म है। कहानी 12 घंटों की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में आगे बढ़ती है। ये फिल्म 11 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।