Get App

SIP vs STP: सिप और एसटीपी में से निवेश की किस स्ट्रेटेजी के इस्तेमाल में ज्यादा फायदा?

SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान उन लोगों के लिए सही है, जिन्हें रेगुलर इनकम होती है। STP के लिए आपके पास एकमुश्त पैसा होना जरूरी है। लेकिन, आप अपने पैसे को एकमुश्त निवेश करने की जगह थोड़ा-थोड़ा कर निवेश करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 10:21 PM
SIP vs STP: सिप और एसटीपी में से निवेश की किस स्ट्रेटेजी के इस्तेमाल में ज्यादा फायदा?
अगर आप नौकरी करते हैं और हर महीने सैलरी आपके बैंक अकाउंट में आती है तो सिप आपके लिए ठीक रहेगा।

कई इनवेस्टर्स के मन में यह सवाल चलता रहता है कि हर महीने सिप से निवेश करना सही है यह सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (एसटीपी) से निवेश करने में ज्यादा फायदा है? पहली नजर में दोनों में कोई बड़ा फर्क नहीं दिखता, क्योंकि पैसा आखिरकार किस्तों में म्यूचुअल फंड के रास्ते शेयरों में जाता है। लेकिन, ध्यान से देखने पर दोनों में अंतर है। दोनों के रिजल्ट्स में भी फर्क होता है।

रेगुलर इनकम है तो सिप सही है

SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान उन लोगों के लिए सही है, जिन्हें रेगुलर इनकम होती है। लैडरअप एसेट मैनेजर्स के एमडी राघवेंद्र नाथ ने कहा, "अगर हर महीने आपको इनकम होती है और आप एक समय में थोड़े अमाउंट का निवेश कर सकते हैं तो फिर सिप आपके लिए सही है। धीरे-धीरे निवेश से लंबी अवधि में आपके लिए बड़ा फंड तैयार हो जाता है। आपको निवेश के लिए सही समय का इंतजार करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।"

एकमुश्त पैसा है तो एसटीपी सही है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें