कई इनवेस्टर्स के मन में यह सवाल चलता रहता है कि हर महीने सिप से निवेश करना सही है यह सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (एसटीपी) से निवेश करने में ज्यादा फायदा है? पहली नजर में दोनों में कोई बड़ा फर्क नहीं दिखता, क्योंकि पैसा आखिरकार किस्तों में म्यूचुअल फंड के रास्ते शेयरों में जाता है। लेकिन, ध्यान से देखने पर दोनों में अंतर है। दोनों के रिजल्ट्स में भी फर्क होता है।
