सरकार ने लेबर लॉज में बड़े रिफॉर्म्स के तहत नए लेबर कोड्स लागू कर दिए। लंबे समय से नए लेबर कोड्स जारी होने का इंतजार था। संसद ने इन्हें काफी पहले ही पारित कर दिया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 21 नवंबर से लागू चार नए लेबर कोड्स को आज की जरूरत के हिसाब से कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इससे सोशल सिक्योरिटी के नियमों में ऐसे बदलाव हुए हैं, जिससे एंप्लॉयीज को काफी फायदा होगा। खासकर गिग वर्कर्स को भी इसके दायरे में शामिल किया गया है।
