अगला यूनियन बजट स्पेशल होगा। इसमें 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के उपाय शामिल होंगे। सरकार पांच खास सेक्टर को ध्यान में रख एक्शन प्लान बनाना चाहती है। इनमें इंफ्रास्ट्रक्चर, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, टेलीकॉम, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और फार्मास्युटिकल्स शामिल हैं। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सरकार 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करती है।
