Get App

बजट 2026: क्या अगले साल 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश नहीं होगा?

Union Budget: आम तौर पर यूनियन बजट 1 फरवरी को पेश होता है। इस बार यानी साल 2026 में 1 फरवरी को रविवार है। रविवार को सरकार के सभी ऑफिसेज में छुट्टी होती है। संसद की कार्यवाही भी रविवार को नहीं होती है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 4:32 PM
बजट 2026: क्या अगले साल 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश नहीं होगा?
अब तक सरकार ने यूनियन बजट 2026 पेश करने की तारीख के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है।

वित्त मंत्रालय ने नए यूनियन बजट की तैयारी शुरू कर दी है। फाइनेंस मिनिस्ट्री के अधिकारी इकोनॉमिस्ट्स सहित इकोनॉमी से जुड़े पक्षों की राय जानने की कोशिश कर रहे हैं। इंडस्ट्री से जुड़े कुछ चैंबर्स ने बजट को लेकर अपनी राय सरकार को बताई हैं। इस बीच एक बड़ा सवाल यह है कि क्या इस बार यूनियन बजट रविवार को पेश होगा?

आम तौर पर 1 फरवरी को पेश होता है यूनियन बजट

आम तौर पर Union Budget 1 फरवरी को पेश होता है। इस बार यानी साल 2026 में 1 फरवरी को रविवार है। रविवार को सरकार के सभी ऑफिसेज में छुट्टी होती है। संसद की कार्यवाही भी रविवार को नहीं होती है। वित्तमंत्री यूनियन बजट संसद में पेश करता है। परंपरा के हिसाब से अगर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2026 अगले साल 1 फरवरी को पेश करती है तो उन्हें रविवार को बजट पेश करना होगा।

सरकार ने अब तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें