Get App

Income Tax: आपको 2025 में इनकम टैक्स के नियमों में हुए इन 5 बदलावों के बारे में जरूर जानना चाहिए

सरकार ने इस साल इनकम टैक्स के नियमों में कई बड़े बदलाव किए। इनमें सबसे बड़ा बदलाव सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स-फ्री करना है। हालांकि, यह बेनेफिट सिर्फ उन टैक्सपेयर्स के लिए जो इनकम टैक्स की नई रीजीम का इस्तेमाल करते हैं

Your Money Deskअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 4:57 PM
Income Tax: आपको 2025 में इनकम टैक्स के नियमों में हुए इन 5 बदलावों के बारे में जरूर जानना चाहिए
इनकम टैक्स एक्ट, 2025 संसद में पारित हो गया। इसे राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिल गई है।

यह साल खत्म होने के करीब है। साल 2025 इनकम टैक्स के नियमों में बदलाव के लिहाज से काफी अहम है। इस साल सरकार ने इनकम टैक्स के नियमों में कई बदलाव किए। इनका टैक्सपेयर्स की जेब पर सीधा असर पड़ा। आइए इन बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. सालाना 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री

सरकार ने Union Budget 2025 में इनकम टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा एलान किया। सरकार ने सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री कर दी। यह Income Tax की नई रीजीम का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए है। नौकरी करने वाले लोगों को तो अब सालाना 12.75 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं रह गई है। इसकी वजह नौकरी करने वाले लोगों को मिलने वाला 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन है।

2. नई रीजीम में टैक्स स्लैब में बदलाव

सरकार ने इनकम टैक्स की नई रीजीम में टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया। नए नियम में सालाना 4 लाख की इनकम टैक्स-फ्री है। 4 से 8 लाख रुपये तक इनकम पर टैक्स 5 फीसदी, 8-12 लाख की इनकम पर 10 फीसदी टैक्स, 12 से 16 लाख की इनकम पर 15 फीसदी टैक्स, 16 से 20 लाख की इनकम पर 20 फीसदी टैक्स, 20 से 24 लाख की इनकम पर 25 फीसदी टैक्स और 24 लाख से ज्यादा इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें