Get App

वेडिंग पार्टी में सबसे अलग दिखें, अपनाएं ये ट्रेंडी इंडो-वेस्टर्न स्टाइल

Wedding season fashion: शादी का सीजन शुरू हो चुका है और हर कोई इस मौके पर खूबसूरत दिखना चाहता है। इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस आजकल का नया ट्रेंड हैं, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट फ्यूजन देती हैं। ये आउटफिट्स स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी हैं, जिससे आप हर समारोह में आत्मविश्वास के साथ नजर आएंगी

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 09:44
वेडिंग पार्टी में सबसे अलग दिखें, अपनाएं ये ट्रेंडी इंडो-वेस्टर्न स्टाइल

आजकल लड़कियां ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच देना पसंद करती हैं। इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस इस ट्रेंड को अपनाने का सबसे आसान और आकर्षक तरीका हैं। ये आउटफिट्स सिर्फ देखने में खूबसूरत नहीं बल्कि पहनने में भी आरामदायक होते हैं।

लाइटवेट लहंगा के ऊपर फ्रंट ओपन या शॉर्ट जैकेट पहनना सादगी और एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देता है। ये लुक खासकर छोटे समारोह या कॉकटेल पार्टियों में बहुत अच्छा लगता है।

शरारा की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ट्रेडिशनल दुपट्टा छोड़कर ऑफ शोल्डर या रफल टॉप पहनें। ये स्टाइल पार्टी और इवेंट्स दोनों के लिए परफेक्ट है और आपके लुक को मॉडर्न ट्विस्ट देता है।

लंबा एम्ब्रॉयडरी या प्रिंटेड कुर्ता अगर फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ पहनें तो लुक शाही और ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न भी लगता है। इसे सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड जूलरी के साथ पहनकर आप पार्टी और फंक्शन दोनों के लिए तैयार हो सकती हैं।

धोती पैंट के साथ क्रॉप टॉप और श्रग पहनना आजकल का सबसे ट्रेंडी ऑप्शन है। इसे ब्राइट कलर में चुनें और मिनिमल मेकअप के साथ पहनें। इस तरह आप स्टाइल, कम्फर्ट और यूनिक लुक तीनों का मज़ा एक साथ ले सकती हैं।

प्लेन या फ्लेयर्ड पलाजो को क्रॉप टॉप या शॉर्ट कुर्ते के साथ नेट केप पहनें। ये कॉम्बिनेशन आपको ग्रेसफुल और फेस्टिव लुक देता है और साथ ही बहुत कम्फर्टेबल भी रहता है।

अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं लेकिन कुछ नया स्टाइल चाहिए तो स्कर्ट पर साड़ी स्टाइल का दुपट्टा ड्रेप करें। इसके अलावा, ट्रेडिशनल अनारकली को डेनिम जैकेट के साथ टीम करें, जिससे आपका लुक बहुत ही यूथफुल और फ्यूजन स्टाइल में बदल जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें