जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार चुनाव के नतीजों में अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद पहली बार मंगलवार को मीडिया के सामने आया। उन्होंने खुलकर चुनाव में हुई हार पर अपनी बात रखी और जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह दो दिन बाद गांधी आश्रम में 24 घंटे का उपवास रखेंगे। इस दौरान एक PK ने एक और नया दावा करते हुए राजनीति से संन्यास लेने की बात कह डाली।
