Get App

प्रशांत किशोर ने फिर किया राजनीति से संन्यास लेने का दावा! बोले- नीतीश कुमार 6 महीने में कर के दिखा दें ये काम

Prashant Kishor PC: दरअसल प्रशांत किशोर ने चुनाव से पहले दावा किया था कि अगर नीतीश कुमार की JDU को 25 सीटों से ज्यादा मिल गईं, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। हालांकि, वह भी अपनी इसी बात पर कायम रहे और कहा, "मैंने 25 सीट की जो बात की थी, उस पर अब भी कायम हूं

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 3:12 PM
प्रशांत किशोर ने फिर किया राजनीति से संन्यास लेने का दावा! बोले- नीतीश कुमार 6 महीने में कर के दिखा दें ये काम
Prashant Kishor PC: प्रशांत किशोर ने फिर किया राजनीति से सन्यास लेने का दावा

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार चुनाव के नतीजों में अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद पहली बार मंगलवार को मीडिया के सामने आया। उन्होंने खुलकर चुनाव में हुई हार पर अपनी बात रखी और जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह दो दिन बाद गांधी आश्रम में 24 घंटे का उपवास रखेंगे। इस दौरान एक PK ने एक और नया दावा करते हुए राजनीति से संन्यास लेने की बात कह डाली।

दरअसल प्रशांत किशोर ने चुनाव से पहले दावा किया था कि अगर नीतीश कुमार की JDU को 25 सीटों से ज्यादा मिल गईं, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। हालांकि, वह भी अपनी इसी बात पर कायम रहे और कहा, "मैंने 25 सीट की जो बात की थी, उस पर अब भी कायम हूं।" लेकिन, "नीतीश कुमार बिहार के डेढ़ करोड़ लोगों को 2-2 लाख रुपए दिलवा, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और मान लेंगे कि 25 सीटों वाला हमारा आकलन गलत था। अगर बिहार से इसके बाद पलायन रुक जाएगा, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।"

10,000 रुपए में लोगों ने कोई वोट नहीं बेचा: प्रशांत किशोर

उन्होंने कहा, "एक बात बिल्कुल स्पष्ट है कि पहली बार स्वतंत्र भारत के इतिहास में सरकार ने 40,000 करोड़ रुपया खर्च करने का वादा किया और इसीलिए NDA को इतना वोट मिला। मेरा यह मानना है कि 10,000 रुपए में लोगों ने कोई वोट नहीं बेचा। इस बहस का कोई अंत नहीं है। लोग चुनाव आयोग पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें