Sabarmati Jail News: साबरमती सेंट्रल जेल में बंद एक आतंकवाद के आरोपी पर तीन अज्ञात कैदियों ने कथित तौर पर बेरहमी से हमला कर दिया। इसके बाद गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) और गुजरात पुलिस में हड़कंप मच गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 'राइसिन' आतंकी साजिश के आरोपी डॉ. अहमद मोहियुद्धीन सैयद को अहमदाबाद की अति सुरक्षा वाली साबरमती सेंट्रल जेल के अंदर तीन विचाराधीन कैदियों के साथ झगड़े के दौरान चोट आई है।
