Bihar govt formation: बिहार विधानसभा स्पीकर को लेकर सस्पेंस खत्म! BJP के इस दिग्गज नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

Bihar govt formation: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:22 PM
Story continues below Advertisement
Bihar govt formation: नीतीश कुमार 20 नवंबर को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

Bihar Government Formation News: बिहार में नई सरकार के 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में विधानसभा स्पीकर पद को लेकर जारी खींचतान समाप्त हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने वरिष्ठ नेता और लगातार नौवीं बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले प्रेम कुमार को स्पीकर बना सकती है।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच विधानसभा स्पीकर पद को लेकर दिन भर सहमति बनाने की कोशिशें जारी रही। दोनों ही दल इस पद पर अपना-अपना दावा ठोंक रहे थे।

विभागों पर चर्चा जारी


पिछली विधानसभा में बीजेपी के नंद किशोर यादव विधानसभा स्पीकर थे। जबकि जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव डिप्टी स्पीकर थे। सूत्रों ने बताया कि JDU के वरिष्ठ नेता और BJP के शीर्ष पदाधिकारी इसके लिए नई दिल्ली में लगातार बैठकें कर रहे हैं। इस मीटिंग में विधानसभा स्पीकर पद के साथ-साथ महत्वपूर्ण विभागों के बंटवारे पर भी चर्चा हो रही है।

इन विधायकों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

विधानसभा स्पीकर पद के संभावित दावेदारों में जेडीयू के विजय चौधरी और बीजेपी के प्रेम कुमार के नाम प्रमुखता से चर्चा में हैं। सूत्रों के अनुसार, नए मंत्रिमंडल में एनडीए के प्रमुख घटक दल BJP-JDU के पांच से छह नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। महनार विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले JDU की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के मंत्री बनाए जाने की प्रबल संभावना है।

20 को होगा शपथग्रहण समारोह

नीतीश कुमार 20 नवंबर को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कुमार, 19 नवंबर को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। फिर उसी दिन मौजूदा विधानसभा भंग हो जाएगी। बीजेपी और जेडीयू 19 नवंबर को अपने-अपने विधायक दल के नेता का चुनाव भी करेंगे।

बिहार में हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 243 सीट में से 202 पर जीत हासिल की। इनमें बीजेपी के 89, जेडीयू के 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के चार विधायक शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि जेडीयू अपने मौजूदा ज्यादातर मंत्रियों को दोबारा जगह दे सकती है। जबकि बीजेपी कुछ नए चेहरे शामिल करने पर विचार कर रही है। BJP-JDU के अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की LJP (रामविलास), जीतन राम मांझी की HAM और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो भी सरकार में शामिल होंगी।

सूत्रों के मुताबिक, लोजपा (रामविलास) को तीन मंत्री पद, जबकि हम और रालोमो को एक-एक मंत्री पद मिलने की संभावना है। BJP से अधिकतम 16 मंत्री और JDU से 14 मंत्री सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 नवंबर को शपथ ले सकते हैं।

समारोह में पीएम मोदी समेत दिग्गज होंगे शामिल

JDU से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई को बताया, "हम उम्मीद करते हैं कि पिछली सरकार की तुलना में इस बार हमें अधिक प्रतिनिधित्व मिलेगा। 2020 में जहां हमारे पास 50 से कम विधायक थे। वहीं इस बार हमारी संख्या काफी बढ़ी है।" पटना जिला प्रशासन ने बताया कि गांधी मैदान को 20 नवंबर तक आम जनता के लिए बंद रखा गया है, क्योंकि वहीं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है।

ये भी पढ़ें- Bihar Govt Formation: बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद तेज, केशव प्रसाद मौर्य BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समारोह में शामिल होने की संभावना के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई शीर्ष नेताओं के समारोह में भाग लेने की उम्मीद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।