आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसकी जरूरत हर सरकारी काम में पड़ती है। यही वजह है कि धोखाधड़ी करने वाले लोग फर्जी आधार कार्ड बनाकर भोले-भाले नागरिकों को निशाना बनाते हैं। कई बार ये फर्जी कार्ड आपके आसपास के लोग मकान किराये पर लेने वाले, नौकर या फिर कोई उधारी मांगने वाला भी पेश कर सकता है। ऐसे में आम लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती थीं कि असली और नकली आधार में फर्क कैसे करें।
