Get App

New Aadhaar App: फर्जी आधार कार्ड पहचानना अब हुआ बेहद आसान, जानिए कैसे करेगा ये ऐप आपकी मदद

How To Identify Fake Aadhaar: नए Aadhaar App की मदद से कोई भी QR कोड स्कैन कर आधार की असलियत जान सकता है, जिससे फर्जी आधार कार्ड पहचानना और सुरक्षित रहना आसान हो गया है। इसमें प्राइवेसी बढ़ाने, बायोमेट्रिक लॉक और जरूरी डिटेल्स छिपाने जैसे कई खास फीचर्स मिलते हैं.।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 2:42 PM
New Aadhaar App: फर्जी आधार कार्ड पहचानना अब हुआ बेहद आसान, जानिए कैसे करेगा ये ऐप आपकी मदद

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसकी जरूरत हर सरकारी काम में पड़ती है। यही वजह है कि धोखाधड़ी करने वाले लोग फर्जी आधार कार्ड बनाकर भोले-भाले नागरिकों को निशाना बनाते हैं। कई बार ये फर्जी कार्ड आपके आसपास के लोग मकान किराये पर लेने वाले, नौकर या फिर कोई उधारी मांगने वाला भी पेश कर सकता है। ऐसे में आम लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती थीं कि असली और नकली आधार में फर्क कैसे करें।

कैसे पहचानें असली-नकली आधार

इन सारी समस्या का हल UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने एक नए Aadhaar App के जरिए निकाला है। यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है और पुराने mAadhaar ऐप से अलग है। ऐप में कई खास और सुरक्षा से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं। अब आप आसानी से किसी भी आधार कार्ड की प्रामाणिकता जांच सकते हैं, बस QR कोड स्कैन करते ही सारी असली डिटेल्स आपके सामने होंगी।

सबसे पहले आपको ऐप डाउनलोड करना होगा। ओपन करते ही नीचे दो मुख्य विकल्प मिलेंगे, जिनमें से ‘Scan QR’ ऑप्शन चुनिए। अपने मोबाइल से आधार कार्ड पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन करें। कुछ ही सेकेंड में कार्डधारक की असली और सुरक्षित जानकारी ऐप में दिख जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप तुरन्त पहचान सकते हैं कि आधार कार्ड असली है या नकली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें