Get App

Stock in Focus: 1 साल में 30% टूटा स्टॉक, अब रेलवे से मिला ₹262 करोड़ का ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को वेस्टर्न रेलवे से ₹262 करोड़ का गेज-कन्वर्जन प्रोजेक्ट मिला है। इसमें 38.9 किमी रेल लाइन का काम शामिल है। स्टॉक एक साल में 30% टूटा है। नए ऑर्डर के बाद शेयरों में हलचल बढ़ सकती है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 10:04 PM
Stock in Focus: 1 साल में 30% टूटा स्टॉक, अब रेलवे से मिला ₹262 करोड़ का ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर
GR Infraprojects का शेयर मंगलवार को NSE पर 0.2% गिरकर ₹1,105 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी G R Infraprojects Ltd ने बताया कि वेस्टर्न रेलवे ने गुजरात के वडोदरा डिवीजन में गेज-कन्वर्जन प्रोजेक्ट के लिए 15 नवंबर 2025 को अपॉइंटेड डेट तय की है। यानी कंपनी इस तारीख से आधिकारिक रूप से काम शुरू कर सकती है।

38.9 किमी का गेज-कन्वर्जन काम

यह प्रोजेक्ट कोसांबा से उमरपाड़ा के बीच 38.9 किलोमीटर के रेल मार्ग को बदलने से जुड़ा है। गेज-कन्वर्जन का मतलब है पुराने ट्रैक को नए चौड़े गेज में बदलना, जिससे तेज और भारी ट्रेनें चल सकें। इस काम में कई तकनीकी हिस्से शामिल हैं।

  • अर्थवर्क और ब्लैंकेटिंग (रेल लाइन की नींव तैयार करना)
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें