Physicswallah IPO: ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला का पब्लिक इश्यू 1.92 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.86 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.51 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.14 गुना सब्सक्राइब हुआ। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से को 3.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब 18 नवंबर को BSE, NSE पर कंपनी की लिस्टिंग का इंतजार है।
