अक्टूबर में IPO मार्केट में म्यूचुअल फंड की भागीदारी उत्साहजनक रही। म्यूचुअल फंड्स ने 10 IPO में 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया। इन 10 IPO ने महीने के दौरान कुल मिलाकर 45,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस के 2518 करोड़ रुपये के इश्यू को म्यूचुअल फंड्स से लगभग 71 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। उन्होंने लगभग 1,808 करोड़ रुपये का निवेश किया।
