Get App

PhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के शेयर कल 18 नवंबर को होंगे लिस्ट; घाटा होगा या मुनाफा? जानिए

PhysicsWallah IPO: एडटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के शेयर कल 18 नवंबर को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। इसके अलावा सोलर पावर कंपनी, एम्मवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड (Emmvee Photovoltaic Power Ltd) की भी कल 18 नवंबर को लिस्टिंग है।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 4:49 PM
PhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के शेयर कल 18 नवंबर को होंगे लिस्ट; घाटा होगा या मुनाफा? जानिए
PhysicsWallah IPO: फिजिक्स वाला के आईपीओ को करीब 2 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था

PhysicsWallah IPO: एडटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के शेयर कल 18 नवंबर को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। इसके अलावा सोलर पावर कंपनी, एम्मवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड (Emmvee Photovoltaic Power Ltd) की भी कल 18 नवंबर को लिस्टिंग है। इन दोनों कंपनियों के IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ग्रे मार्केट में इनके शेयरों को लेकर उत्साह बना हुआ है।

PhysicsWallah का IPO दोगुना सब्सक्राइब

फिजिक्स वाला के 3,480 करोड़ रुपये के आईपीओ को करीब 2 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,563 करोड़ जुटाए थे। ग्रे मार्केट में भी PhysicsWallah के शेयरों को अच्छी मांग दिख रही है। ग्रे मार्केट में नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, फिजिक्सवाला के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 7% के आसपास बना हुआ है।

इनवेस्टरेगन के मुताबिक फिजिक्सवाला का GMP करीब 7.8 प्रतिशत चल रहा है। वहीं आईपीओ वॉच ने भी करीब 7% लिस्टिंग गेन का अनुमान लगाया है। यह संकेत देता है कि लिस्टिंग के दिन निवेशकों को मामूली लेकिन मुनाफा देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें