PhysicsWallah IPO: एडटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के शेयर कल 18 नवंबर को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। इसके अलावा सोलर पावर कंपनी, एम्मवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड (Emmvee Photovoltaic Power Ltd) की भी कल 18 नवंबर को लिस्टिंग है। इन दोनों कंपनियों के IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ग्रे मार्केट में इनके शेयरों को लेकर उत्साह बना हुआ है।
