Get App

Capillary Technologies IPO: 53x सब्सक्राइब हुए आईपीओ का आज होगा अलॉटमेंट, GMP में आया उछाल, जानें स्टेटस चेक करने का तरीका

Capillary Technologies IPO Allotment: इस IPO का प्राइस बैंड ₹549 से ₹577 प्रति शेयर था। कंपनी ने 13 नवंबर को 21 एंकर निवेशकों से करीब ₹394 करोड़ जुटाए थे। Capillary Technologies ने ₹877.5 करोड़ जुटाने के लिए यह IPO लॉन्च किया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 3:25 PM
Capillary Technologies IPO: 53x सब्सक्राइब हुए आईपीओ का आज होगा अलॉटमेंट, GMP में आया उछाल, जानें स्टेटस चेक करने का तरीका
इस IPO में QIBs ने सबसे अधिक रुचि दिखाई थी और उनका रिजर्व हिस्सा 57 गुना से अधिक बुक हुआ था

Capillary Technologies IPO Allotment: AI बेस्ड क्लाउड-नेटिव SaaS सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी Capillary Technologies के IPO के शेयरों का अलॉटमेंट आज, 19 नवंबर को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। ₹877.5 करोड़ के इस IPO को 14 से 18 नवंबर के बीच चली तीन बोली के दौरान निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और यह अपने ऑफर साइज से करीब 53 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। इस IPO में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने सबसे अधिक रुचि दिखाई थी और उनका रिजर्व हिस्सा 57 गुना से अधिक बुक हुआ। रिटेल हिस्सा भी करीब 16 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इस IPO का प्राइस बैंड ₹549 से ₹577 प्रति शेयर था। कंपनी ने 13 नवंबर को 21 एंकर निवेशकों से करीब ₹394 करोड़ जुटाए थे। Capillary Technologies ने ₹877.5 करोड़ जुटाने के लिए यह IPO लॉन्च किया था, जिसमें ₹345 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर तथा निवेशक Trudy Holdings द्वारा ₹532.5 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था।

कैसे चेक करें IPO अलॉटमेंट स्टेटस?

अलॉटमेंट स्टेटस की घोषणा होने के बाद, आप इन तीन प्लेटफॉर्म पर अपना स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें