Capillary Technologies IPO Allotment: AI बेस्ड क्लाउड-नेटिव SaaS सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी Capillary Technologies के IPO के शेयरों का अलॉटमेंट आज, 19 नवंबर को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। ₹877.5 करोड़ के इस IPO को 14 से 18 नवंबर के बीच चली तीन बोली के दौरान निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और यह अपने ऑफर साइज से करीब 53 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। इस IPO में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने सबसे अधिक रुचि दिखाई थी और उनका रिजर्व हिस्सा 57 गुना से अधिक बुक हुआ। रिटेल हिस्सा भी करीब 16 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
