Get App

Sheikh Hasina: 'शेख हसीना को वापस भेजें', बांग्लादेश की भारत से मांग, MEA ने दी ये प्रतिक्रिया

Sheikh Hasina: बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण समझौता मौजूद है। मंत्रालय के अनुसार, “अगर कोई देश ऐसे लोगों को पनाह देता है, जिन्हें मानवता के विरुद्ध अपराधों में दोषी ठहराया गया है, तो यह न्याय के खिलाफ माना जाएगा। हम भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह इन दोषियों को तुरंत बांग्लादेश के अधिकारियों को सौंप दे

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 6:03 PM
Sheikh Hasina: 'शेख हसीना को वापस भेजें', बांग्लादेश की भारत से मांग, MEA ने दी ये प्रतिक्रिया
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आए हालिया फैसले पर भारत के विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई है। यह फैसला 2024 के छात्र आंदोलन पर कार्रवाई से जुड़ा है, जिसमें कई लोग मारे गए थे। शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं। वहीं अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने सोमवार को भारत से मांग की है कि शेख हसीना को उनके हवाले किया जाए। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत से निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को तुरंत सौंपने की मांग की है।

बांग्लादेश ने भारत से की ये मांग 

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण समझौता मौजूद है। मंत्रालय के अनुसार, “अगर कोई देश ऐसे लोगों को पनाह देता है, जिन्हें मानवता के विरुद्ध अपराधों में दोषी ठहराया गया है, तो यह न्याय के खिलाफ माना जाएगा। हम भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह इन दोषियों को तुरंत बांग्लादेश के अधिकारियों को सौंप दे।”

भारत ने दी ये प्रतिक्रिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें